25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृतक के परिजनों को मिलेगा चार लाख रुपये का मुआवजा

राजापाकर : राजापाकर प्रखंड की नारायणपुर बुजुर्ग पंचायत स्थित बिरनालखन सेन चौक पर सोमवार की देर रात कपड़ा व किराना की दुकान में लगी भीषण आग में जल कर दो लोगों की मौत की हृदयविदारक घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. वहीं मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. प्रशासन की […]

राजापाकर : राजापाकर प्रखंड की नारायणपुर बुजुर्ग पंचायत स्थित बिरनालखन सेन चौक पर सोमवार की देर रात कपड़ा व किराना की दुकान में लगी भीषण आग में जल कर दो लोगों की मौत की हृदयविदारक घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. वहीं मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. प्रशासन की ओर से दोनों मृतकों के परिवार को चार-चार लाख रुपये की सहायता उपलब्ध कराने की घोषणा की गयी है.

इस घटना में बरांटी ओपी के गुमटी गांव निवासी हरवंश पासवान उर्फ हरदंग पासवान के पुत्र मनजीत पासवान की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है. वह चार भाई था. बड़े भाई की शादी हो चुकी है. मनजीत दूसरे नंबर पर था, उसकी अभी शादी नहीं हुई थी. गुमटी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि चंदन कुमार ने बताया कि मनजीत मजदूर वर्ग के परिवार से आता था.
उसके पिता मजदूरी करते हैं. घर में वह एकमात्र कमाने वाला पुत्र था बाकी सभी भाई छोटे-छोटे हैं. उसके निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. वहीं हाजीपुर सीओ, राजापाकर बीडीओ सह सीओ अमीर अहमद ने बताया कि दोनों मृतकों के परिजनों को चार चार लाख रुपये जिला आपदा कोष से कागजी प्रक्रिया पूरी कर मृतक के परिजन के खाते पर भेजी जाएगी.
वहीं घटनास्थल पर उपस्थित प्रमुख प्रतिनिधि नथुनी प्रसाद सिंह, पूर्व मुखिया चंदन सिंह, पैक्स अध्यक्ष रवि रंजन शर्मा, प्रशांत कुमार अंशु, चुनचुन सिंह, आमोद कुमार निराला, मुखिया प्रतिनिधि पंकज सिन्हा, टुनटुन राम एवं लोजपा जिला महासचिव शिवनाथ पासवान ने जिला प्रशासन से मृतक के परिजन को पांच-पांच लाख मुआवजा एवं एक आश्रित को नौकरी देने की मांग की है.
अगलगी की इसी घटना में जलने से कन्हौली विशनपरसी गांव निवासी स्वर्गीय जोगी साह के 45 वर्षीय पुत्र भरत साह की मौत के बाद उसके घर पर भी कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पंचायत के मुखिया ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत मृतक के परिजनों को तीन हजार रुपये की राशि उपलब्ध करायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें