लालगंज नगर : लालगंज में पिछले कई दिनों से बिजली की लचर आपूर्ति से परेशान उपभोक्ताओं ने घाघरा चौक के समीप लालगंज-फकुली मुख्य मार्ग पर बांस-बल्ला लगा कर हंगामा शुरू कर दिया. सड़क जाम कर रहे आक्रोशित उपभोक्ता बिजली विभाग के पदाधिकारी व कर्मियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी कर रहे थे. लगभग तीन घंटे बाद स्थानीय बुद्धिजीवियों की पहल व विभागीय पदाधिकारियों के आश्वासन के बाद लोग सड़क से हटे.
मालूम हो कि लालगंज में इन दिनों बिजली की लचर आपूर्ति व्यवस्था से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है. सड़क जाम कर रहे लोग लालगंज में बिजली की सप्लाइ व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग कर रहे थे. साथ ही आरोप लगाया कि बिजली विभाग की शिथिलता की वजह से यहां के उपभोक्ता बिजली की किल्लत झेल रहे हैं.
जर्जर व बिना कवर वाले तार से बिजली की सप्लाइ करने से आये दिन शॉर्ट सर्किट की वजह से तार टूट कर गिरते रहते हैं. एक बार तार टूटने पर उसे कई दिनों तक दुरुस्त तक नहीं किया जाता है. खराब पड़े ट्रांसफॉर्मर को भी जल्दी नहीं बदला जाता है.
आक्रोशित उपभोक्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली से संबंधित शिकायत करने के बावजूद न, तो कर्मी कोई कार्रवाई करते हैं और न ही अधिकारी.
इस संबंध में कई बार विभाग के एसडीओ और जेइ को आवेदन सौंप कर सप्लाइ व्यवस्था को दुरुस्त कराने की मांग की जा चुकी है. वहीं इस संबंध में लालगंज के सहायक अभियंता संजीत कुमार ने बताया कि बिजली की सप्लाइ व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मजदूरों को भेजा गया है. उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से बिजली मिले इसके लिए हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है.
