हाजीपुर : जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के विरोध में तथा पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग को लेकर पेट्रोलियम डीलर एसासिएशन के बैनरतले शहर में शांति मार्च निकाला गया. नगर के संस्कृत महाविद्यालय परिसर से शांति मार्च प्रारंभ हुआ. नगर के राजेंद्र चौक, गांधी चौक एवं त्रिमूर्ति चौक होते हुए शांति मार्च कलेक्ट्रेट कैंपस पहुंचा.
यहां शांति मार्च में शामिल पेट्रोल पंप व गैस एजेंसी के संचालक तथा कर्मियों ने पंप व एजेंसी पर पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि पेट्रोलपंप व गैस एजेंसी पर लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से सभी डरे व सहमे हुए हैं.
पदाधिकारी व कर्मियों ने डीएम-एसपी से मिल कर पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की. इसके बाद बिहार प्रदेश पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह को भी ज्ञापन सौंप कर, उनकी मांगों को केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजने की मांग की. अध्यक्ष ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही एक डेलिगेट गृहमंत्री से मिल कर इस बात को रखेंगे.
शांति मार्च में दरभंगा पेट्रोलियम उपाध्यक्ष पंकज परासर, मुजफ्फरपुर अजहर दाउदी, विरेंद्र कुमार, जिला एसोसिएशन अध्यक्ष गणेश प्रसाद सिह, अरुण सिंह, मनोज कुमार, अशर्फी सिंह यादव, उत्तम चौधरी उन्नत, मनचुन यादव, राजन कुंद्रा, राजा बाबू, पप्पू सिंह, नसीम, गैस एजेंसी के धनंजय कुमार, आलोक कुमार, विनोद कुमार, संजय सिंह आदि शामिल थे.
बंद रहे जिले के सभी पेट्रोलपंप
पेट्रोलियम डीलर एसासिएशन के आह्वान पर सोमवार को जिले के सभी पेट्रोलपंप व गैस एजेंसी बंद रहे. जिले में हड़ताल का व्यापक असर देखने को मिला. बिदुपुर बाजार के साईं पेट्रोल पंप, लक्ष्मी सर्विस स्टेशन खिलवत, कंचनपुर स्थित पेट्रोल पंप, शाहिद राम बच्चन राय पेट्रोल पंप माइल, चकसिकंदर स्थित सुरत्ना फ्यूल्स सहित अरुणा भारत ग्रामीण गैस एजेंसी, मधुरापुर इंडेन आदि एजेंसियां बंद रही.
वहीं महनार के तमाम पेट्रोल पंप सोमवार की सुबह छह बजे से ही बंद रहे. जागेश्वरी पेट्रोल पंप के संचालक महेंद्र राम ने बताया कि जिला प्रशासन अगर ठोस पहल नहीं करती है तो आने वाले दिनों में हड़ताल किया जायेगा.
