17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संविधान दिवस समारोह मनाया

हाजीपुर : भारतीय संविधान को अंगीकार किए जाने पर सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय सोनपुर में सुबह दस बजे संविधान दिवस समारोह (26 नवंबर 2019 से 26 नवंबर 2020 तक) के तत्वाधान में मौलिक कर्तव्य के प्रति जागरूकता के लिए पैदल मार्च का आयोजन किया गया. पूर्व मध्य रेल, सोनपुर मंडल के मंडल रेल […]

हाजीपुर : भारतीय संविधान को अंगीकार किए जाने पर सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय सोनपुर में सुबह दस बजे संविधान दिवस समारोह (26 नवंबर 2019 से 26 नवंबर 2020 तक) के तत्वाधान में मौलिक कर्तव्य के प्रति जागरूकता के लिए पैदल मार्च का आयोजन किया गया.

पूर्व मध्य रेल, सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में मंडल के सभी कार्यालयों के शाखा अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा संविधान दिवस समारोह पर अपने मौलिक कर्तव्य निभाये और देश को महान बनाने हेतु अहवान किया गया है.
मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने संक्षिप्त में हमारे देश के मौलिक कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी संविधान का सम्मान, महिलाओं का सम्मान, वैज्ञानिक विचारधारा, मानवीय गतिविधियों की उत्कृष्टता, आपसी भाई चारा, सांस्कृतिक विरासतों का संरक्षण, शिक्षा के अवसर, देश की सुरक्षा, राष्ट्रीय संपत्ति की सुरक्षा, पर्यावरण बचाओ, और स्वतंत्रता के आदर्शों का संजोना की सीख दी.
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री पी. के. सिन्हा, अपर मंडल प्रबंधक (II) श्री अरुण कुमार यादव, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री अशोक कुमार सहित सभी प्रमुख विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारीगण सहित स्काउट गाइड, संत जोसेफ अकादमी, मोंटेसरी विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय सोनपुर के विधार्थीयों एवं सभी कर्मचारीगण उपस्थित थे.
संविधान दिवस अवसर पर वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रम की एक कड़ी के रूप में आज मौलिक अधिकारों के स्मरण हेतु मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से प्रारंभ हुए पैदल मार्च ने रेलवे स्टेडियम सोनपुर में जाकर सभी उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों सहित स्कूली छात्रों के साथ एक श्रृंखला बनायी जिसमें भारत स्काउट एंड गाइड जिला संघ सोनपुर के कैडेटों द्वारा एक अति लघु नाटिका प्रस्तुत की गई जो सर्वधर्म समभाव पर आधारित थी और जिसमें भारत की मूल भावना को प्रदर्शित किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें