-बुद्ध स्मृति पार्क में शाह का कार्यक्रम आज, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
-वैशाली पहुंचे एनएसजी के कमांडों व खुफिया एजेंसी के पदाधिकारी
वैशाली : केंद्रीय गृहमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार को यानी आज बिहार में हैं. यहां वैशाली के बुद्ध स्मृति पार्क परिसर में जनसभा को संबोधित करेंगे. गृहमंत्री के आगमन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. उनके कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. एनएसजी के पदाधिकारी व कमांडो भी वैशाली पहुंच चुके हैं. बुधवार को डीएम-एसपी समेत कई वरीय पदाधिकारियों ने वैशाली पहुंच कर कार्यक्रम स्थल पर चल रही तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया. कार्यक्रम स्थल पर गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह की देखरेख तैयारी की जा रही है.
मंच व पंडाल को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. पंडाल के गुंबद को वैशाली के ऐतिहासिक विश्व शांति स्तूप की तर्ज पर सजाया जा रहा है. बांस, फूस, मूंज एवं नारियल की रस्सी से भव्य पंडाल व गुंबद का निर्माण किया जा रहा है. वैशाली की सभी मुख्य व ग्रामीण सड़कों पर दर्जनो की संख्या में तोड़णद्वार बनाये गये हैं. सभास्थल वाली कैंपस में ही हेलीपैड का निर्माण कराया गया है.
पदाधिकारियों ने किया निरीक्षण: बुधवार को तिरहुत प्रक्षेत्र के कमिश्नर, आइजी गणेश कुमार, डीएम उदिता सिंह, एसपी गौरव मंगला, एएसपी अभियान सूर्यकांत सिंह, डीडीसी विजय प्रकाश मीणा, हाजीपुर सदर एसडीओ संदीप शेखर प्रियदर्शी आदि वैशाली पहुंचे. पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर चल रही तैयारियों तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
लोगों को करेंगे जागरूक : भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य सह भाजपा विधि विभाग के अधिवक्ता बरुण कुमार सिन्हा ने भी कार्यकर्ताओं के साथ बुधवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया.
गृहमंत्री के कार्यक्रम को लेकर चलाया अभियान
भगवानपुर : एनआरसी व सीएए के समर्थन में गुरुवार को वैशाली में आयोजित गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह ने प्रखंड के रोहुआ चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने बड़ी संख्या में लोगों से गृहमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने व्यापक व्यवस्था की है.
रोहुआ से लगभग एक दर्जन बस एवं छोटे वाहन पर सवार होकर 15 सौ लोग कार्यक्रम में शामिल होने जायेंगे. जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि वैशाली जिला को गृह मंत्री अमित शाह ने काफी तवज्जो दी है. गृह मंत्री का वैशाली में आगमन होना गौरव की बात है. उन्होंने लोगों से सभा को ऐतिहासिक बनाने की अपील की है. उनके साथ कुणाल कुमार गुप्ता, संजय सिंह, विश्वनाथ पासवान आदि बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे.
स्थल पर हेलीकॉप्टर लैंडिंग व कारकेड का हुआ रिहर्सल
हाजीपुर : गृहमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारी हर स्तर पर तैयारी में जुटे हुए हैं. सुरक्षा में किसी स्तर पर कोई कमी न रह जाये, इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है. कार्यक्रम स्थल के आसपास सुरक्षा की अभेद्य व्यवस्था की गयी है. एनएसजी कमांडर व कमांडो वैशाली पहुंच चुके हैं. बुधवार को हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर को लैंड करा कर तथा हेलीपैड से मंच तक गृहमंत्री के कारकेड का पूर्वाभ्यास भी किया गया.
कार्यक्रम को लेकर तैयार किया गया रूट चार्ट : वैशाली में गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर कई स्तरों पर विशेष तैयारी की गयी है. कार्यक्रम स्थल के समीप सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. कार्यक्रम के दौरान मुजफ्फरपुर से पटना, हाजीपुर आदि जाने वाली बड़ी गाड़ियों का रूट डायवर्ट किया गया है. वैशाली होकर बड़ी गाड़ियों का परिचालन कार्यक्रम के दौरान बंद रहेगा.