हाजीपुर : लगातार कई दिनों से हाड़ कंपकपाने वाली ठंड से परेशान हाल लोग सोमवार को भी इससे राहत नहीं पा सके. अहले सुबह से ही सर्द हवाओं ने ठंड का सितम बढ़ा दिया. दिन भर बादल छाये रहे और सूर्य के दर्शन नहीं हुए. तीन बजे के बाद लगभग आधे घंटे के लिए हल्की सी धूप निकली. इसके बाद फिर धुंध का वातावरण कायम हो गया.
शाम से ठंड में इजाफा होने लगा और लोग अलाव, ब्लोअर या बिस्तर में सिमटने लगे. सोमवार का औसत तापमान अधिकतम 17 और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस रहा. शाम 5 बजे तापमान गिरकर 17 से 16 डिग्री सेल्सियस पर आया. इसके बाद ठंड का प्रकोप बढ़ता गया. सर्द हवा ने लोगों को ठिठुरने को विवश कर दिया.
तापमान का रिकॉर्ड देखें तो अगले दिन से ठंड के कहर से कुछ राहत मिलने वाली है. मंगलवार का तापमान अधिकतम 21 और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस, बुधवार को अधिकतम 22 और न्यूनतम 12 तथा गुरुवार को अधिकतम 23 और न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस संभावित तापमान बताया गया है.
अलाव जलाने व कंबल वितरण की उठी मांग: लालगंज. शीतलहर का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. पछुआ हवा के साथ चल रही शीतलहर ने कनकनी बढ़ा दी है. लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया. ठंड के कारण दिन भर लोग अपने अपने घरों में दुबके रह.
लालगंज बाजार एवं ग्रामीण चौक चौराहों व हाट बाजारों पर सन्नाटा दिखा. यह स्थिति कई दिनों से बरकरार है. हलाकि सोमवार को दोपहर बाद थोड़ी देर के लिए सूर्यदेव के दर्शन तो हुए, लेकिन कनकनी ज्यों की त्यों बनी रही.
लगातार घटती जा रही तापमान अब मुश्किल खड़ा कर रही है. ग्रामीणों ने क्षेत्र में सरकारी स्तर पर अलाव की व्यवस्था करने एवं गरीबों के बीच कंबल वितरण की मांग की है. इसको लेकर हिंदुस्तान जनता पार्टी सेक्यूलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तिवारी ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर अलाव एवं गरीबों के बीच कंबल वितरण की मांग की.
पातेपुर व चेराहकलां में नहीं हुई अलाव की व्यवस्था: चेहराकलां. सर्द हवा व कड़ाके की ठंड के कारण लोग ठिठुरने पर विवश हो गये हैं. आमजन के साथ साथ मवेशियों को भी ठंड का सामना करना पड़ रहा. लोग गर्म कपड़े पहनने के बावजूद घरों में दुबके रहे. वहीं चौक चौराहे पर मजदूरों व दुकानदारों को निजी अलाव का सहारा लेते देखा गया. स्थानीय प्रशासन की ओर से अभी तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी.
जबकि प्रत्येक वर्ष प्रखंड मुख्यालय चौक समेत कटहरा चौक, करौना चौक, खांजेचांद छपरा चौक, छौड़ाही, सुमेरगंज, बखरीदुआ समेत अन्य चिन्हित स्थलों पर शीतल लहर को देखते हुए प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था की जाती थी.
स्थानीय पवन कुमार साह, हरिकिशन पैठी, संजय ठाकुर, मंजेश कुमार, गुड्डू कुमार, बिपिन कुमार, राजेश कुमार, रमेश कुमार, सगीना साह, राघवेंद्र राय, संजय राय, रामप्रवेश दास समेत अन्य लोगों ने चौक चौराहों पर प्रशासन से अलाव जलाने की मांग की.
पातेपुर. प्रखंड क्षेत्र में कहीं पर भी सरकारी स्तर पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी. मकर संक्रांति होने के कारण बाजार में काफी चहल पहल रही. बताते चले कि बीते चार पांच दिनों से तापमान में काफी गिरावट आयी है.
हाड़ कपकपा देने वाली ठंड होने के बावजूद अलाव की व्यवस्था नहीं होना सरकारी उदासीनता को दर्शाता है. वहीं इस संबंध में अंचलाधिकारी चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि अलाव की व्यवस्था करायी गयी है, लेकिन स्थानीय लोगों के कथनानुसार पातेपुर बाजार में अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी.
सहदेई में आठ जगहों पर अलाव की व्यवस्था
सहदेई बुजुर्ग. सोमवार को प्रभात खबर में ‘कड़ाके की ठंड के बावजूद नहीं जलाया अलाव’ शीर्षक से छपी खबर को प्रशासन ने संज्ञान में लिया है. सदहेई में प्रशासन की ओर से आठ जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी. सदहेई अंचलाधिकारी सोहन राम ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र स्थित महावीर चौक, अंधरावड़ चौक, नयागंज चौक, अंबेडकर चौक, सलहा चौक सहित अन्य जगहों पर अलाव जलाया जा रहा है.
लोग उक्त स्थान पर सुबह शाम जाकर ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि बाकी जगहों पर अलाव की व्यवस्था शीघ्र कर दी जायेगी. अलाव की व्यवस्था होने से मुखिया पिंकी देवी, सुनैना देवी, राम प्रसाद राय, सर्वेश कुमार सिंह, सुभाष कुमार सिंह, अनंत कुमार, वीरेंद्र सिंह सहित अन्य लोगों ने प्रशासन को धन्यवाद दिया है.
