हाजीपुर : हाजीपुर सदर प्रखंड की अंधड़वारा पंचायत जदयू की पहली सक्रिय पंचायत बन गयी है. यह जानकारी जदयू के राष्ट्रीय सचिव सह छत्तीसगढ़ राज्य प्रभारी रवींद्र सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जन लाभकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने में बूथ कमेटी अहम भूमिका निभायेगी. हाजीपुर का अंधड़वारा पहला सक्रिय पंचायत बना है,
Advertisement
जदयू की पहली सक्रिय पंचायत बनी हाजीपुर की अंधड़वारा
हाजीपुर : हाजीपुर सदर प्रखंड की अंधड़वारा पंचायत जदयू की पहली सक्रिय पंचायत बन गयी है. यह जानकारी जदयू के राष्ट्रीय सचिव सह छत्तीसगढ़ राज्य प्रभारी रवींद्र सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जन लाभकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने में बूथ कमेटी अहम भूमिका निभायेगी. हाजीपुर का अंधड़वारा […]
जहां वे खुद बूथ अध्यक्ष और सचिवों को प्रशिक्षण देने पहुंचे हैं. पंचायत अध्यक्ष धनंजय ठाकुर की अध्यक्षता एवं शक्ति किशोर के संचालन में जिला सचिव अशोक राम के आवासीय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सभी आठ बूथों के अध्यक्ष-सचिव को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया.
इस मौके पर क्षेत्रीय प्रभारी रामगुलाम राम, जिला प्रभारी विधानंद विकल, विधानसभा प्रभारी अंजनी पटेल, जिलाध्यक्ष रविन सिन्हा, प्रखंड अध्यक्ष मनोज पांडेय, नगर प्रभारी सुनील ठाकुर आदि उपस्थित थे.
प्रांतीय मीडिया प्रभारी ने बताया कि फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में सभी नवगठित बूथ कमेटियों की बैठक होगी तथा हर पंद्रह दिनों पर पंचायत कमेटियों को बैठक बुलाने का निर्देश दिया गया है. इस मौके पर उपस्थित बूथ अध्यक्ष एवं सचिवों में ब्रजमोहन शर्मा, जीतेंद्र सिंह, दीपक जायसवाल, लालबाबू राम, चंद्रमोहन साह, मिथिलेश सिंह, अजय शर्मा, सुनील पंडित, सुंदेश्वर राम, युनूस खान आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement