छपरा : हथुआ मार्केट से अतिक्रमणकारियों को हटाने के निर्देश के नौ महीने बाद छपरा नगर निगम ने हथुआ मार्केट के दुकानदारों पर कार्रवाई की है. सोमवार को छपरा नगर निगम की ओर से पुलिस बल की मौजूदगी के साथ पूरे हथुआ मार्केट से अतिक्रमण हटवाया गया.
सुबह से ही निगम की ओर से बुलडोजर व मजदूर लगाकर कई अवैध कब्जों को हटाया गया. इस दौरान दुकानदारों में खलबली मच गयी. सबसे पहले ठेले खोमचे व बाहर स्टॉल लगाने वालों को हटाया गया, इसके बाद दुकान से बाहर समान रखने वालों व फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालो को हटाया गया.
दो अप्रैल 2019 को ही मिला था अल्टीमेटम : दो अप्रैल 2019 को निगम ने दुकानदारों से 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण हटा लेना का निर्देश दिया था. इसके बाद विभिन्न स्टैंडिंग कमेटी की बैठक व बोर्ड के बैठक के दौरान भी हथुआ मार्केट से अतिक्रमण हटवाने के फैसले होते रहे, लेकिन लगभग नौ महीने बाद निगम कर्मियों ने इस फैसले पर अमल किया और अंततः अतिक्रमण हटवाने के लिए कार्रवाई शुरू की. अब तक सिर्फ हथुआ मार्केट के बाहर से ही अतिक्रमण हटाने का काम किया जाता था, लेकिन मार्केट के भीतर अतिक्रमण हटाने का काम पहली बार किया गया है.
दर्जनों दुकानदारों को लगा जुर्माना : वहीं दूसरी तरफ लोगों ने आरोप लगाया कि निगम ने किसी भी प्रकार का नोटिस नहीं दिया और अचानक आकर कई जगहों पर बुलडोजर चला दिया गया. इस दौरान हो हंगामे के बीच निगम के कर्मी अतिक्रमण हटाने चल रहे थे. इस दौरान कई अस्थायी निर्माण को बुलडोजर से ढाह दिया गया. इस दौरान कई दुकान ने अपने दुकान से आगे बढ़कर अपने काउंटर को बाहर फुटपाथ पर लगा रखा था. वैसे लोगों को निगम ने जुर्माना भी लगाया.
वहीं इस दौरान निगम को लोगों के विरोध को भी समाना करना पड़ा. इस दौरान दर्जनों दुकानदारों को बाहर कपड़ा का काउंटर लगाने व बाहर समान रखने के लिए जुर्माना किया गया. इस दौरान 15 हजार रुपये से अधिक जुर्माना वसूला गया.
