31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनीष की हत्या के लिए अन्नू ने दी थी दस लाख की सुपारी

हाजीपुर : हाजीपुर जेल में बंद विचाराधीन बंदी मनीष कुमार उर्फ मनीष तेलिया की हत्या के लिए कुख्यात सोना लुटेरा अन्नू सिंह ने राजा बाबू को दस लाख रुपये की सुपारी दी थी. बंदी की हत्या के मामले में उच्च कक्षपाल अमरनाथ चौधरी ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में आरोप है […]

हाजीपुर : हाजीपुर जेल में बंद विचाराधीन बंदी मनीष कुमार उर्फ मनीष तेलिया की हत्या के लिए कुख्यात सोना लुटेरा अन्नू सिंह ने राजा बाबू को दस लाख रुपये की सुपारी दी थी. बंदी की हत्या के मामले में उच्च कक्षपाल अमरनाथ चौधरी ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में आरोप है कि हाजीपुर जेल में ही जयपुर सोना लूटकांड मामले में बंद कुख्यात अन्नू सिंह ने दस लाख रुपये की सुपारी राजा बाबू को दी थी.

दस लाख रुपये की लालच में आकर आर्म्स एक्ट के मामले में बंद राजा ने जेल के अस्पताल वार्ड में भर्ती मनीष की बीते शुक्रवार को गोली मार कर हत्या कर दी थी. बंदी मनीष की हत्या मामले में जेल प्रशासन की ओर से तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पहली प्राथमिकी उच्च कक्षपाल ने हत्या की दर्ज करायी है. वहीं दूसरी प्राथमिकी जेल उपाधीक्षक युनूस अली ने पिस्टल बरामदगी मामले में दर्ज करायी है.
यह प्राथमिकी जेल के वार्ड नंबर 6 के शौचालय के समीप केला के पेड़ के पास छिपा कर रखी गयी एक पिस्टल, चार खोखा व दो जिंदा कारतूस की बरामदगी से संबंधित है. वहीं तीसरी प्राथमिकी हत्या के बाद चलाये गये सर्च अभियान के दौरान विभिन्न वार्डों से 11 मोबाइल बरामदगी के संबंध में दर्ज करायी गयी है. केस के आइओ एसआई विजय कुमार बनाये गये हैं. यह जानकारी सदर थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने दी.
नशे की हालत राइफल के साथ बिदुपुर पुलिस ने किया था गिरफ्तार
राजापाकर थाना के तेलिया के रहने वाले मनीष कुमार व उसके साथी तेलिया निवासी सोनु कुमार को बिदुपुर थाने की पुलिस ने 4 फरवरी 2019 की रात नशे की हालत में एक राइफल व एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था. दोनों नशे की हालत में बिदुपुर थाने के गेट पर हंगामा कर रहे थे. हंगामा के दौरान एक फायरिंग भी की गयी थी. पुलिस ने उसके पास से बाइक व 65 हजार रुपये नकद भी बरामद किया था.
बिदुपुर के तत्कालीन थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया था. 23 मई 2019 को हाजीपुर कोर्ट कैंपस में पेशी के दौरान भी मनीष पर गोलीबारी की गयी थी. गोलीबारी में मनीष व दो हवलदार जख्मी हो गये थे. मनीष कुमार 16 मार्च 2019 को पुलिस मुठभेड़ में मारे गये कुख्यात सोना लुटेरा मनीष सिंह गिरोह का खास गुर्गा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें