हाजीपुर : तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त पंकज कुमार ने जिले में महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने और नये मतदाताओं को वोटर लिस्ट से जोड़ने के कार्य को प्रमुखता से लेने का अधिकारियों को निर्देश दिया. शनिवार को समाहरणालय स्थित डीएम कार्यालय में प्रमंडलीय, आयुक्त, जो आगामी चुनाव के लिए तैयार की जा रही मतदाता सूची के प्रेक्षक भी हैं,
Advertisement
नये मतदाताओं को लिस्ट से जोड़ें
हाजीपुर : तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त पंकज कुमार ने जिले में महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने और नये मतदाताओं को वोटर लिस्ट से जोड़ने के कार्य को प्रमुखता से लेने का अधिकारियों को निर्देश दिया. शनिवार को समाहरणालय स्थित डीएम कार्यालय में प्रमंडलीय, आयुक्त, जो आगामी चुनाव के लिए तैयार की जा रही मतदाता सूची […]
ने सभी निर्वाची अधिकारियों के साथ बैठक की. मतदाता सूची से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. जिलाधिकारी उदिता सिंह ने बुके देकर आयुक्त का स्वागत किया. आयुक्त ने जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार राय को निर्वाचन कार्यालय से अलग नियंत्रण कक्ष बनाने और अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया.
राजनीतिक दलों के साथ की जाने वाली बैठकों के बारे में जानकारी लेते हुए आयुक्त ने अधिकारियों को स्कूल-कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया.बैठक में इआरओ के रूप में उप विकास आयुक्त विजय प्रकाश मीणा, अपर समाहर्ता समेत सभी अनुमंडल पदाधिकारी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement