33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिशन इंद्रधनुष को लेकर निकाली जागरूकता रैली

हाजीपुर सदर : हाजीपुर सदर अस्पताल परिसर से मिशन इंद्रधनुष के द्वितीय चक्र के सफल संचालन के लिए जागरूकता रैली निकाली गयी. जागरूकता रैली को वैशाली सिविल सर्जन डॉ इंद्रदेव रंजन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः सदर अस्पताल परिसर पहुंचा. मौके पर सीएस ने बताया […]

हाजीपुर सदर : हाजीपुर सदर अस्पताल परिसर से मिशन इंद्रधनुष के द्वितीय चक्र के सफल संचालन के लिए जागरूकता रैली निकाली गयी. जागरूकता रैली को वैशाली सिविल सर्जन डॉ इंद्रदेव रंजन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः सदर अस्पताल परिसर पहुंचा.

मौके पर सीएस ने बताया कि नियमित टीकाकरण के शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने के लिए जिले के नौ प्रखंडों भगवानपुर, गौरौल, हाजीपुर शहरी, हाजीपुर ग्रामीण, महनार, पटेढ़ी बेलसर, पातेपुर, राघोपुर, सहदेई बुजुर्ग का चयन संघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत किया गया है. इन प्रखंडों में छह जनवरी से सोलह जनवरी तक मिशन इंद्रधनुष चक्र का संचालन किया जाएगा.
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि उक्त नौ प्रखंडों के 132 स्थलों पर कुल 1866 जन्म से पांच वर्ष तक के बच्चों एवं 229 गर्भवती माताओं को प्रतिरक्षित किया जायेगा. मौके पर जिला वेक्टर बॉर्न डिजीज नियंत्रण पदाधिकारी डॉ एसपी सिंह, डॉ एनके साहू, एसएमसी मधुमिता कुमारी, एसीएमओ ज्ञानशंकर, एएनएम स्कूल प्राचार्य वीणा सैनवॉल, स्वास्थ्य कर्मी राजेश कुमार समेत एएनएम स्कूल की छात्रा एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें