मांझा : प्रखंड की बथुआ पंचायत के धरमपरसा गांव के एक टोले में तालाबों पर कुछ दबंगों ने कब्जा जमा रखा है. इससे प्रखंड में जल संरक्षण अभियान को झटका लग रहा है. ये दबंग तालाबों में मिट्टी भरकर मकान तक का निर्माण करा रहे हैं. इतना ही नहीं तालाबों की घेराबंदी कर फर्जी तरीके से रसीद भी कटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि सीओ से लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन तक को इसकी जानकारी दे दी गयी, लेकिन उन पर कार्रवाई नहीं हो रही है.
बता दें कि प्रखंड में कुछ तालाब हैं, जिनका उपयोग जल संरक्षण के रूप में किया जाता रहा है. मौजूदा समय में उनका वजूद समाप्ति के कगार पर है. स्थानीय लोग बताते हैं कि इन तालाबों में सालों भर पानी रहता था. अतिक्रमण के कारण इसका क्षेत्र धीरे-धीरे सिमटता चला गया और यह अब नाले की शक्ल ले रहे हैं. अगर इसे बचाने का प्रयास किया जाये, तो सभी तालाब अस्तित्व में आ सकते हैं और जल संरक्षण की मुहिम को बल मिल सकता है.
इस बाबत पूछे जाने पर सीओ शाहिद अख्तर ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा लिखित शिकायत की गयी थी जिसकी जांच की जा रही है. तालाबों पर जो अतिक्रमण किया है, उसे शीघ्र हटाया जायेगा.
