हाजीपुर : महुआ में पैक्स अध्यक्ष मनीष सिंह तथा हाजीपुर में कांग्रेस नेता राकेश यादव की हत्या जघन्य अपराध है. इस घटना की जितनी भी निंदा की जाये कम है. पुलिस प्रशासन को निष्पक्षता से जांच करते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने की जरूरत है, ताकि आगे इस प्रकार की घटनाएं न हो.
Advertisement
पैक्स अध्यक्ष व राहुल की हत्या जघन्य: संजय
हाजीपुर : महुआ में पैक्स अध्यक्ष मनीष सिंह तथा हाजीपुर में कांग्रेस नेता राकेश यादव की हत्या जघन्य अपराध है. इस घटना की जितनी भी निंदा की जाये कम है. पुलिस प्रशासन को निष्पक्षता से जांच करते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने की जरूरत है, ताकि आगे इस प्रकार की घटनाएं न हो. यह बातें […]
यह बातें लोजपा प्रदेश महासचिव सह सदस्यता अभियान समिति के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह ने कन्हौली विशनपरसी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सह पंचायत समिति सदस्य मनीष कुमार की अपने घर के दरवाजा पर ही गोली मार की गई हत्या के बाद अपनी संवेदना जाहिर करते हुए कही. श्री सिंह ने जिला में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर रोष जाहिर करते हुए कहा कि आये दिन अपराधी बेलगाम हो गए है.
जिसका नतीजा है कि कही भी किसी वक्त किसी भी लोगों की हत्या कर दी जा रही है.पैक्स अध्यक्ष की हत्या पर कहा कि जब 10 से 15 साल तक जनता की सेवा करने वाले जनप्रतिनिधि तथा हाजीपुर के सामाजिक कार्यकर्ता सह कांग्रेस नेता जैसे लोग सुरक्षित नहीं रह सके तो अन्य लोगों को क्या होगा.
उन्होंने पुलिस प्रशासन से घटना की निष्पक्षता से जांच करते हुए दोनों कांडों के दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि इस प्रकार की घटना पर अंकुश लग सके.वही पैक्स अध्यक्ष की हत्या पर मुखिया संघ अध्यक्ष संजीत कुमार,पुनेश्वर सिंह,रविन्द्र प्रसाद,अवधेश कुमार,जीतू राय, उदय साह,डॉ राजकिशोर राय, गुलटेन सिंह,सत्येंद्र सिंह,रघुनाथ पासवान,मृत्युंजय सिंह के साथ अन्य लोगों ने भी निंदा करते हुए दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement