हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के रामाशीष चौक स्थित एक दुकान में बीते गुरुवार की देर रात अचानक आग लग गयी. जिसकी सूचना लोगों ने दुकान का मालिक को दी. सूचना मिलते ही दुकान का संचालक आनन-फानन में दुकान पर पहुंचा. दुकान से आग की लपटें देख इलाके में हड़कंप मच गया. दुकानदार ने तत्काल घटना की सूचना सदर थाने की पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस व फायर बिग्रेड को दो गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंची. फायर बिग्रेड के कर्मी दुकान में लगी भीषण आग को बुझाने में जुट गये . हालांकि जब तक फायर बिग्रेड के कर्मी आग पर काबू पाते दुकान में रखा लगभग दो लाख का सामान जल कर राख हो चुका था.
इस संबंध औद्योगिक थाना क्षेत्र के हिलालपुर गांव निवासी श्याम बाबू दुकान के संचालक ने सदर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज कराया. दिये गये प्राथमिकी में बताया कि सदर थाना क्षेत्र के रामाशीष चौक के समीप श्याम डीजल नाम की दुकान है. बीते गुरुवार की शाम अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था. दुकान के पीछे से अज्ञात लोगों द्वारा आग लगायी गयी है.दुकान में लुकिंग ग्लास व प्लास्टिक का लगभग दो लाख का सामान जल कर राख हो गया.
