23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से लूट

मांझी : अपराधियों ने फिर एक बार फिर प्रशासन को चुनौती देते हुए दिन-दहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने हथियार के बल पर एसबीआइ सीएसपी से लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. वहीं, दिनदहाड़े अपराधियों के इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है. इस दौरान अपराधियों […]

मांझी : अपराधियों ने फिर एक बार फिर प्रशासन को चुनौती देते हुए दिन-दहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने हथियार के बल पर एसबीआइ सीएसपी से लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. वहीं, दिनदहाड़े अपराधियों के इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है.

इस दौरान अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर हथियार लहराते भाग निकले. घटना थाना क्षेत्र ताजपुर-फुलवरिया मार्ग पर डुमाइगढ़ के समीप एसबीआइ सीएसपी संचालक से अपराधियों ने हथियार के बल पर 99 हजार रुपये समेत मोबाइल व बाइक की चाबी लूट लिए.
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नीरज कुमार मिश्र पूरे दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुच कर लूट की जानकारी ली. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भागने में सफल रहे. जानकारी के अनुसार ताजपुर निवासी सुशील कुमार सिंह बगल में ही फुलवरिया-डुमाइगढ़ रोड में एसबीआइ का एक सीएसपी चलाते हैं.
गुरुवार को वे अपने एक कर्मी के साथ सीएसपी में कार्य कर रहे थे. इसी बीच करीब 12 बजे एक अपाची व एक ग्लैम्बर बाइक से चार अपराधी पहुंचे. कुछ दूरी पर ही अपनी बाइक लगा कर पहले स्थिति का मुआयना किया. उसके बाद सीएसपी के अंदर प्रवेश करते ही काउंटर पर पहुंच गये. संचालक सुशील कुमार सिंह से आराम से बोले कि चुपचाप जो भी रुपये हैं दे दो .
सुशील को पहले मजाक लगा. बोला कि क्या मजाक करते हैं. फिर उसने अनहोनी का आभास होते ही अपने कुछ नजदीकियों के पास फोन करने लगा. तभी अपराधियों ने अपनी पिस्तौल दिखा कर पहले उनकी मोबाइल फोन ले लिया. इसके बाद होशियारी न करने की धमकी देकर जबरन कैश बॉक्स में मौजूद 99 हजार रुपये निकाल लिए और बाइक पर सवार होकर फरार होने लगे.
इसी बीच शोर मचाने पर जुटे कुछ लोगों ने उनका पीछा किया.भागने के दौरान ही दिलेरी दिखाते हुए सरखेलपार गांव के युवक मनोज यादव ने एक बाइक चालक अपराधी की कॉलर को पकड़ लिया, जिससे पीछा छुड़ाने के लिए पीछे बैठे दूसरे अपराधी ने पिस्टल निकाल कर उसे गोली मार कर घायल कर दिया. इसके बाद दोनों बाइक पर सवार चारों अपराधी पिस्टल लहराते हुए भाग निकले.
घायल मनोज यादव को ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन में एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया.
ताजपुर बैंक के सामने सीएसपी संचालको का प्रदर्शन : गुरुवार को सीएसपी से हुई लूट की घटना से नाराज सीएसपी संचालक व स्थानीय लोगों ने ताजपुर एसबीआइ के सामने प्रदर्शन किया. क्षेत्रीय सीएसपी संचालकों ने भी लूट की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. ताजपुर के शाखा प्रबंधक से कैश ले जाने के दौरान व सीएसपी पर वरीय पदाधिकारी से बात कर पहल करने की मांग की.
एसडीपीओ ने िकया घटनास्थल का निरीक्षण : ताजपुर में सीएसपी से हुई लूट की घटना के बाद सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.
इस दौरान उन्होंने सीएसपी संचालक से घटना की जानकारी ली. अपराधी किस तरह की वेश में थे व किस भाषा मे बात कर रहे थे. इसके अलावा कई महत्वपूर्ण जानकारी ली. घटना के बाद एसडीपीओ ने थानाध्यक्ष को अपराधियों को पकड़ने के लिए कई दिशा निर्देश भी दिया.
कट्टा दिखाकर सीएसपी से पचास हजार रुपये की लूट
दरियापुर. थाना क्षेत्र के सरैया चौक के पास स्थित एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र से दो बाइक से आये चार नकाबपोश बदमाशों ने कट्टे का भय दिखा कर काउंटर से पचास हजार रुपये लूट कर भागने में सफल रहा.
जानकारी के अनुसार संध्या 3:30 बजे के करीब एसबीआई सीएसपी संचालक राजू सिंह अपने बैंक ऑफिस में खाताधारकों से संबंधित कार्यों का निबटारा कर रहा था तभी अचानक एक अपाची और एक पैसन प्रो बाइक से आये चार नकाबपोश बदमाशों ने कट्टे का रौब दिखाते हुए काउंटर में रखे करीब पचास हजार रुपये लेकर भागने में सफल रहा.
सीएसपी संचालक के माध्यम से जैसे ही गांव वालों को खबर मिली वैसे ही गांव वालों ने बाइक से बदमाशों का पीछा किया, जिसके उपरांत बदमाशों ने बैंक लूटने में प्रयोग किये गये बाइक का बैजलपुर के पास जाते-जाते तेल खत्म होने के बाद बदमाशों ने बाइक छोड़कर भाग गया. सूचना पाकर अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अतनू दत्ता ने बाइक को अपने हवाले करते हुए अपने संयंत्र से जांच पड़ताल किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें