Advertisement
हरियाली यात्रा : वैशाली और सारण में मुख्यमंत्री ने लिया योजनाओं का जायजा
हाजीपुर/छपरा : जल-जीवन-हरियाली यात्रा के तहत रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वैशाली जिले के सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के पहाड़पुर तोई और सारण जिले के एकमा प्रखंड की परसा पूर्वी पंचायत के तिलकार छपिया गांव पहुंचे. सीएम ने यहां पर विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया. घने कोहरे की वजह से मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर के बजाय 12:04 बजे […]
हाजीपुर/छपरा : जल-जीवन-हरियाली यात्रा के तहत रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वैशाली जिले के सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के पहाड़पुर तोई और सारण जिले के एकमा प्रखंड की परसा पूर्वी पंचायत के तिलकार छपिया गांव पहुंचे.
सीएम ने यहां पर विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया. घने कोहरे की वजह से मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर के बजाय 12:04 बजे सड़क मार्ग से वैशाली जिले के पहाड़पुर तोई पहुंचे. उन्होंने यहां के अंधरावड़ चौक के पास 4 करोड़ 13 लाख 89 हजार 190 रुपये से निर्मित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर फ्रूट्स के भवन का उद्घाटन किया. उन्होंने यहां के पॉली हाउस में तैयार होने वाले विभिन्न प्रकार के फल व सब्जियों के पौधों और उनके तैयार होने की विधि की जानकारी भी ली.
साथ ही इसे और उन्नत करने पर बल दिया. वह यहां लगभग 40 मिनट तक रुके. मुख्यमंत्री ने न तो कोई सभा की और न ही मीडिया से बात की. उन्होंने कैंपस में स्वर्ण चंपा फूल का पौधा लगाया. इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से सारण के लिए रवाना हो गये. सारण के तिलकार छपिया गांव में मुख्यमंत्री ने विकसित किये गये जलाशय व मत्स्य पालन को देखा.
उन्होंने किसानों की ओर से विकसित किये गये तालाब, पक्षी विहार, गोपालन, पशुपालन, मत्स्य पालन, बतख पालन, तालाबों के सौंदर्यीकरण, पौधारोपण, जल संचयन, सौर ऊर्जा संयंत्र आदि योजनाओं की जानकारी ली साथ ही विभिन्न प्रदर्शनी का अवलोकन व लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री ने जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित किसानों व पशुपालकों से भी मुलाकात की. शाम में सीएम छपरा पहुंचे और समाहरणालय सभागार में उन्होंने जिले के अधिकारियों के साथ जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सारण की आबादी व इसके क्षेत्रफल का ध्यान रखते हुए 19 जनवरी को जल-जीवन-हरियाली अभियान, नशा मुक्ति, बाल विवाह व दहेजप्रथा के विरुद्ध आयोजित होने वाली मानव शृंखला का आयोजन करें.
उन्होंने कहा कि कुंआ, आहर, पइन, तालाब आदि को अतिक्रमण मुक्त कराकर उनका जीर्णोद्धार किया जाये. इस दौरान सौर ऊर्जा, हर घर नल का जल, हर घर तक पक्की गली, संपर्क विहीन बसावटों को पक्की सड़कों से जोड़ने, शौचालय निर्माण आदि पर मुख्यमंत्री ने जोर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement