20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आंगनबाड़ी केंद्रों में मनाया गया अन्नप्राशन दिवस

हाजीपुर : जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर गुरुवार को अन्नप्राशन दिवस मनाया गया. इस दिवस के मौके पर केंद्रों के पोषक क्षेत्र के छह माह तक के सभी नवजातों की मुंहजुठी करायी गयी. वहीं उन्हें ऊपरी आहार देने की सलाह दी गयी. जिले के कर्णपूरा पंचायत के स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या एक पर भी […]

हाजीपुर : जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर गुरुवार को अन्नप्राशन दिवस मनाया गया. इस दिवस के मौके पर केंद्रों के पोषक क्षेत्र के छह माह तक के सभी नवजातों की मुंहजुठी करायी गयी. वहीं उन्हें ऊपरी आहार देने की सलाह दी गयी. जिले के कर्णपूरा पंचायत के स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या एक पर भी इसका आयोजन हुआ. इस दिवस में सीडीपीओ अर्चना व केयर इंडिया की डीटीओ (ऑन) शिवानी सिंह शामिल थी.

पोषक क्षेत्र की लाभुक ममता देवी व अंजली देवी के नवजात बच्चे का मुंहजूठी कराकर इसकी शुरुआत की गयी. सीडीपीओ ने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर इसका आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत नवजात बच्चों को ऊपरी आहार देने की शुरुआत की गयी. इस मौके पर आंगनबाड़ी सेविकाएं सहित वैशाली केयर डिटीएल सुमित कुमार व अन्य मौजूद थे.
वैशाली. प्रखंड क्षेत्र के मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 168 पर अन्नप्राशन दिवस मनाया गया. राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत छह माह तक के सभी बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया. सीडीपीओ अंशु बाला ने बताया कि प्रत्येक माह के 19 तारीख को अन्नप्राशन दिवस के रूप में मनाया जाता है. गुरुवार को यहां 168 मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र में एक जुड़वे दोनों बच्चे को अन्नप्राशन मुंह जुठ्ठी कराकर किया गया.
वहीं पर्यवेक्षिका अर्चना कुमारी ने बताया कि 6 माह से ऊपर बच्चों को मां के दूध के साथ ऊपरी आहार भी दिया जाता है. मौके पर सीडीपीओ अंशु बाला पर्यवेक्षिका अर्चना कुमारी सभी केंद्रों का निरीक्षण कर सेविका एवं सहायिका को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दी. आंगनबाड़ी केंद्र पर पर्यवेक्षिका अर्चना कुमारी ने स्तनपान के बारे में विस्तार पूर्वक बताया एवं कुपोषण से बचाव एवं पोषण के प्रति जागरूकता फैलाने की बात कही.
बच्चों को पूर्ण मात्रा में ऊपरी आहार खिलाने की आदत डालने एवं उम्र के साथ-साथ खाने की मात्रा बढ़ाने का परामर्श दिया गया. पर्यवेक्षिका ने उपस्थित माताएं को यह बताया कि किस उम्र के बच्चों को कितनी मात्रा में और कितनी बार आहार देना है.
अन्नप्राशन के बाद बच्चे का वजन कितना बढ़ा है इसका ग्रेड भी निकाला गया. सीडीपीओ ने कहा कि बच्चे को भोजन कराने में पिता की भी सहभागिता भी जरूरी है, जिससे बच्चे के वृद्धि एवं विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित होगी. मौके पर बीएम संजीव कुमार, अर्चना कुमारी, रीतु कुमारी, अलका कुमारी, किरण आदि उपस्थित थी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel