29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों की मदद को तत्पर है रेलवे चाइल्ड लाइन

हाजीपुर : रेलवे चाइल्ड लाइन हाजीपुर जंक्शन के बाल सहायता समूह की बैठक गुरुवार को स्टेशन अधीक्षक के कार्यालय प्रकोष्ठ में हुई. बैठक में स्टेशन अधीक्षक अभय कुमार ने कहा कि बच्चों के अधिकार व संरक्षण की दिशा में रेलवे सतत प्रयत्नशील है तथा इस दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है कि रेलवे […]

हाजीपुर : रेलवे चाइल्ड लाइन हाजीपुर जंक्शन के बाल सहायता समूह की बैठक गुरुवार को स्टेशन अधीक्षक के कार्यालय प्रकोष्ठ में हुई. बैठक में स्टेशन अधीक्षक अभय कुमार ने कहा कि बच्चों के अधिकार व संरक्षण की दिशा में रेलवे सतत प्रयत्नशील है तथा इस दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है कि रेलवे परिसर, रेलवे स्टेशन एवं ट्रेनों में बच्चों को अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध करायी जा सके.

उन्होंने कहा कि अगर किसी बच्चे को रेलवे परिसर में कोई भी आपातकालीन स्थिति होती है तो वह चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर कॉल कर सकता है. इससे उसे तुरंत मदद पहुंचाई जा सकती है. बैठक में बच्चों के शेल्टर के मुद्दे, रेलवे चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 के प्रचार प्रसार के मुद्दे आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी.
बैठक में रेलवे चाइल्ड लाइन के डायरेक्टर सुधीर कुमार शुक्ला ने बताया कि रेलवे लाइन के द्वारा असाम, बंगाल, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब आदि जगहों के बच्चे साथ बिहार के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के 400 से अधिक बच्चों को मदद पहुंचायी गयी है. बच्चों को उनके परिवार से मिलाया गया है.
रेलवे चाइल्ड लाइन सतत प्रयास कर रही है कि भूले बिसरे, घर से भागे हुए बच्चे एवं बच्चों के पुनर्वास के दिशा में और बेहतर ढंग से कार्य हो सके. बैठक में जीआरपी के प्रभारी सिंहेश प्रसाद सिंह, आरपीएफ के इंस्पेक्टर गणेश सिंह राणा, टिकट कलेक्टर एसके सिंह, रेलवे चाइल्ड लाइन की कोऑर्डिनेटर शादमा अफरीन ने अपने विचार रखे तथा रेलवे चाइल्ड लाइन की बेहतरी की दिशा में कार्य करने के लिए सुझाव दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें