20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पैक्स चुनाव का रिजल्ट आते ही उम्मीदवारों के चेहरे खिले

राघोपुर : प्रखंड के पैक्स चुनाव के बाद जीए इंटर विद्यालय, हाजीपुर में बीते बुधवार की देर रात चाक-चौबंद व्यवस्था के साथ प्रखंड के 15 पंचायतों में हुए पैक्स चुनाव की मतगणना संपन्न हुई. मतगणना में 15 पैक्स के हुए चुनाव में 9 निवर्तमान अध्यक्षों ने अपनी कुर्सी बचाये. वहीं 6 पंचायत के पैक्स अध्यक्ष […]

राघोपुर : प्रखंड के पैक्स चुनाव के बाद जीए इंटर विद्यालय, हाजीपुर में बीते बुधवार की देर रात चाक-चौबंद व्यवस्था के साथ प्रखंड के 15 पंचायतों में हुए पैक्स चुनाव की मतगणना संपन्न हुई. मतगणना में 15 पैक्स के हुए चुनाव में 9 निवर्तमान अध्यक्षों ने अपनी कुर्सी बचाये.

वहीं 6 पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद पर नए लोगों का कब्जा हुआ. राघोपुर प्रखंड के सरायपुर पंचायत के पैक्स पर पिछले 30 वर्षों से काबिज पिता पुत्र को सत्ता से उमेश कुमार के सबके पत्नी सोनिया देवी ने बेदखल किया. राघोपुर बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी रघुवर प्रसाद ने सभी जीते प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिया.
बीडीओ ने बताया कि तेरसिया पंचायत पैक्स से रामनाथ राय, सरायपुर पैक्स से सोनिया देवी, जफराबाद से योगेंद्र राय, रूस्तमपुर से रामपदारथ राय, सैदाबाद से कनक कुमार कर्मवीर, मलिकपुर से अबघेश दास चादपुरा से राजकुमार राय बहरामपुर से पंकज कुमार पहाड़पुर पश्चिमी से अशोक कुमार चौधरी पहाड़पुर पूर्वी से राजनीति कुमार, राघोपुर पूर्वी से सीता देवी, जुड़ावनपुर करारी से शैल देवी, जुड़ावनपुर बरारी से मनटूल सिंह उर्फ मंटू सिंह, चकसिंगार से कृष्ण देव सिंह, विरपुर से राम जन्म राय, ने विजयी हुए. वीडियो रघुवर प्रसाद, सीओ राणा अक्षय प्रताप सिंह, मनरेगा पीओ अजय कुमार, बीसीओ पुरुषोत्तम कुमार, मो तनवीर आलम सहित अन्य रक्षक मतगणना कर्मियों ने आम भूमिका निभायी.
सहदेई बुजुर्ग : प्रखंड क्षेत्र में देर रात्रि तक मतगणना कार्य में लगे लोगों के साथ ही साथ अपने-अपने उम्मीदवार के पक्ष में जुटे कार्यकर्ताओं ने इस कडी ठंड में भी पिछे नहीं हटे.
विजयी उम्मीदवार को साथ लेकर बाजे-गाजे के साथ अबीर गुलाल का भरपर लुत्फ उठाया. मजरोही उर्फ सहरीया के हरेंद्र राय ने लस्कर के साथ घूमघूम कर अपने मतदाताओं को बधाई देते दिखे. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजकिशोर सिंह को 177 मतों के अंतर से हराया. वहीं सलहा से निवर्तमान अध्यक्ष सुरेश राय ने पूर्व मुखिया मीणा देवी को तीन मतों के अंतर से हराया.
इसमें दोबारा गिनती का आवेदन मीणा देवी के द्वारा दिया गया, जिसमें निवाचर्न पदाधिकारी के आदेश पर पुनः मतगणना कराया गया, जिसमें भी सुरेश राय को तीन मतों से विजय हासिल किया. उनके सर्मथकों मे हर्ष व्याप्त हो गया. इस दौरान अंचलाधिकारी सोहन राम, बालविकास परीयोजना पदाधिकारी चंद्र कांति कुमारी, कृषि पदाधिकारी लालबाबू राम एवं उमेश राय, विनोद कुमार राय, टुनटुन राय, अमोद राय, प्रेम लाल राय आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel