पातेपुर : पातेपुर प्रखंड की अजीजपुर चांदे के एकलव्य बलुआही मैदान में आयोजित कार्यक्रम में खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन सहनी ने कहा कि मछुआरा व निषाद समाज से बिहार ही नहीं देश के किसी भी क्षेत्र से एक भी आइएएस अधिकारी नहीं है. इसका सबसे बड़ा कारण शिक्षा की कमी है. समाज के लोगों को बच्चों को पढ़ाने की जरूरत है. वे यहां लोगों को 24 दिसंबर को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन जय नारायण निषाद की प्रथम पुण्य तिथि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित करने आये थे.
उन्होंने कहा कि बिहार में मुख्मंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चौतरफा विकास हो रहा है. हर घर में बिजली का बल्ब जल रहा है. सड़कों का निर्माण एवं पुल-पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है. शिक्षा के स्तर में काफी सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि निषाद समाज के लोग बच्चों कर पढ़ाई की समस्या को लेकर नहीं आते हैं. जब तक इस समाज के लोग शिक्षा के महत्व को नहीं समझेंगे और अपने बच्चों को शिक्षित नहीं बनायेंगे तब तक इस समाज का विकास नहीं हो सकता है.
राशन-किरासन के वितरण में गड़बड़ी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि लगातार इसकी शिकायत मिल रही थी. उपभोक्ताओं को हर महीने राशन-किरासन मिले इसके लिए 55 हजार डीलरों को पॉश मशीन दिया गया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुखिया गंगा मंडल ने की तथा संचालन पूर्व मुखिया असर्फी मंडल ने किया.
मोरवा विधायक विधा सागर सिंह निषाद, प्रदेश से आये शिव शंकर निषाद, पप्पू निषाद, प्रदेश महासचिव जीत नारायण मंडल, दीपक निषाद, पूर्व मुखिया असर्फी मंडल, पूर्व मुखिया गंगा मंडल, डॉ शिवचंद्र सहनी, जमादार मंडल, दयानंद मंडल, पैक्स अध्यक्ष जीत नारायण मंडल आदि ने प्रथम पुण्यतिथि सह श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने की अपील की.
