महनार : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने बुधवार को एनआरसी व सीएए के समर्थन में महनार के थाना मोड़ से पटेल चौक तक मार्च निकाल कर केंद्र सरकार का समर्थन किया.
अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रजनीश कुमार व नगर मंत्री गौरव कुमार व कार्यकारिणी सदस्य प्रभाकर कुमार सुमन ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) व नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) लागू करने का जो निर्णय लिया गया है, राष्ट्रीय स्तर पर अभाविप इसका पूर्ण समर्थन व स्वागत करती है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) लाने का फैसला भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान, अफगानिस्तान व बांग्लादेश के अल्पसंख्यक समुदाय के शरणार्थियों की पीड़ा को समझ कर ही लिया है. यह कदम स्वागतयोग्य है.
इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रजनीश कुमार, नगर मंत्री गौरव कुमार, प्रभाकर कुमार सुमन, अनिकेत कुमार, सुभाष यादव, आनंद यादव, रघुवंश कुमार यादव, इंद्रशेन कुमार, राजा कुमार, अमन कुमार, विशाल सोनी, चंदन कुमार, प्रकाश कुमार, विवेक सिंह, किशन कुमार, कृष्णा यादव, ओम कुमार, सोनू कुमार, सीताराम सिंह आदि उपस्थित थे.
