सहदेई बुजुर्ग : प्रखंड की मजरोही उर्फ शहरिया पंचायत के अंधरावड़ चौक के समीप स्थित उद्यान विभाग के पॉली फार्म में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संभावित यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी है. जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत 22 दिसंबर को मुख्यमंत्री की यहां यात्रा संभावित है. मुख्यमंत्री की संभावित यात्रा को लेकर बुधवार को डीएम उदिता सिंह यहां पहुंची.
Advertisement
सहदेई के पॉली फॉर्म का निरीक्षण करेंगे सीएम
सहदेई बुजुर्ग : प्रखंड की मजरोही उर्फ शहरिया पंचायत के अंधरावड़ चौक के समीप स्थित उद्यान विभाग के पॉली फार्म में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संभावित यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी है. जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत 22 दिसंबर को मुख्यमंत्री की यहां यात्रा संभावित है. मुख्यमंत्री की संभावित यात्रा को […]
उन्होंने पदाधिकारियों मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी तरह की तैयारियां समय पर पूरी करने का निर्देश दिया. विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी व स्टॉल लगाने, साफ-सफाई आदि के साथ-साथ मिट्टी भराई कराने का निर्देश दिया गया. डीएम ने पॉली फार्म के निदेशक से परिसर की पूरी जानकारी ली. इंडो इजराइल तकनीक से किसानों को प्रशिक्षण देने के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर फ्रूट के नवनिर्मित प्रशिक्षण भवन का भी निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री इस भवन का उद्घाटन भी कर सकते हैं.
डीएम ने अधिकारियों से इस भवन की एक प्रतिकृति तैयार कर कार्यक्रम स्थल वाले परिसर में लगाने को कहा. प्रशिक्षण भवन में आयोजित होने वाली सभी गतिविधियों व चलने वाले कार्यक्रमों के विवरण से संबंधित फ्लैक्स भवन के परिसर में लगाने को कहा, ताकि जानकारी मिल सके. डीएम ने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर हैलीपैड के लिए मुकुंदपुरभाथ व कजरीबुजुर्ग गांव में स्थल निरीक्षण किया. डीएम ने कजरिबुजुर्ग गांव में एनएच 322 के किनारे स्थित स्थल को ज्यादा उपयुक्त बताया.
इस दौरान एसपी जग्गनाथ रेड्डी, डीडीसी राकेश कुमार मीणा, जिला कृषि पदाधिकारी, पॉली फार्म के निदेशक, डीइओ समर बहादुर सिंह, डीपीओ स्थापना राजेंद्र सिंह, महनार एसडीओ मनोज प्रियदर्शी, एसडीपीओ रजनीश कुमार, डीसीएलआर रामबाबू बैठा, सहदेई बुजुर्ग सीओ सोहन राम, प्रखंड कृषि पदाधिकारी लालबाबू राम, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुमनबाला सहाय आदि मौजूद थे.
डीइओ व डीपोओ ने किया विद्यालय का निरीक्षण
सहदेई बुजुर्ग. प्रखंड क्षेत्र के मजरोहि उर्फ शहरिया पंचायत में अंधराबड़ चौक के पास अवस्थी उद्यान विभाग के पॉली फार्म में 22 दिसंबर को मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर शिक्षा विभाग के डीईओ एवं डीपीओ स्थापना ने तैयारियों को लेकर उत्क्रमित उच्च विद्यालय तोई मठ एवं प्राथमिक विघालय मजरोहि काली स्थान का निरीक्षण किया.
उत्क्रमित उच्च विद्यालय तोई मठ के निरीक्षण के क्रम डीईओ समरबहादुर सिंह एवं डीपीओ स्थापना राजेंद्र सिंह ने विद्यालय के उन्नयन क्लास की व्यवस्था एवं उपस्कर की कमी पर कड़ी आपत्ति प्रकट करते हुए विद्यालय की अन्य व्यवस्था पर भी नाराजगी जतायी.
अधिकारियों को विद्यालय में उपस्थित देख ग्रामीण भी पहुंच गये. ग्रामीणों ने भी विद्यालय प्रबंधन के विरुद्ध अधिकारियों से शिकायत किया, जिसके बाद डीईओ ने मौके पर उपस्थित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुमनबाला सहाय को विद्यालय का जांच कर प्रतिवेदन देने का आदेश दिया.
इसके बाद सभी अधिकारी ने नवसृजित विद्यालय मजरोहि काली स्थान पहुंचे मुख्यमंत्री के आगमन पर पॉली केंद्र परिसर में लगने बाले स्टॉल के लिये इस विद्यालय का चयन करते हुए प्रधानाध्यापक को तैयारी करने का भी आदेश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement