23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौकीदार को धक्का देकर थाने से दो बदमाश फरार, एक गिरफ्तार

भगवानपुर : थाना से चौकीदार को धक्का देकर दो बदमाश बुधवार की दोपहर भाग निकले. पुलिस ने एक बदमाश को तो खदेड़ कर पकड़ लिया, लेकिन दूसरा बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग निकलने में शामिल रहा. पकड़ा गया बदमाश महनार थाना क्षेत्र के सुरेंद्र राय का पुत्र राजेश राय तथा भाग निकलने में सफल […]

भगवानपुर : थाना से चौकीदार को धक्का देकर दो बदमाश बुधवार की दोपहर भाग निकले. पुलिस ने एक बदमाश को तो खदेड़ कर पकड़ लिया, लेकिन दूसरा बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग निकलने में शामिल रहा. पकड़ा गया बदमाश महनार थाना क्षेत्र के सुरेंद्र राय का पुत्र राजेश राय तथा भाग निकलने में सफल रहा बदमाश हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के चिकनौटा निवासी सुनील राय का पुत्र विशाल राय बताया गया है.

दोनों बदमाशों को भगवानपुर थाने की पुलिस ने डीआइयू से मिली सूचना के आधार थाना क्षेत्र के मुर्गिया चौक से हथियार के साथ गिरफ्तार किया था. दोनों बदमाशों के भागने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमा सकते में आ गयी. चुनाव ड्यूटी पर क्षेत्र में निकले थानाध्यक्ष थाना पहुंच गये.
मुजफ्फरपुर आईजी गणेश कुमार, एसपी जगुनाथ रेड्डी, सदर एसडीपीओ राघव दयाल, एसआइटी समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंच गये. पुलिस कस्टडी से फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए इलाके की नाकेबंदी कर दी गयी है. पुलिस की कई टीमें उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
एक चौकीदार को कमरे में बंद कर भागे बदमाश: मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने महनार थाना क्षेत्र के राजेश राय तथा नगर थाना क्षेत्र के चिकनौटा के विशाल राय को बुधवार को मुर्गिया चौक से एक पिस्तौल व दो गोली के साथ गिरफ्तार किया था. भगवानपुर थानाध्यक्ष सीबी शुक्ला ने बताया कि दोनों को वायरलेस रूम में बंद कर रखा गया था.
उनकी निगरानी के लिए एक एसआइ व दो चौकीदार को डिप्यूट किया गया था. दोपहर करीब दो बजे एक बदमाश ने लघुशंका के लिए शौचालय में जाने की बात चौकीदार से कही. जैसे ही चौकीदार ने उसे कमरे से बाहर निकाला, दूसरे अपराधी ने उसे पीछे से धक्का दे दिया और कमरे में उसे बंद कर वहां से भाग निकले. बाहर ड्यूटी पर तैनात चौकीदार ने राजेश को पकड़ लिया.
पहले भी पुलिस को चकमा देकर भाग चुके हैं अपराधी
गोरौल. भगवानपुर थाना से चौकीदार को धक्का देकर भाग एक अपराधी के भाग निकलने की घटना, जिले की कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी अपराधी पुलिस कस्टडी से भाग चुके हैं. लगभग छह माह पूर्व 1 जून की रात गोरौल थाने की हाजत का वेंटिलेटर तोड़ कर कई जिलों की पुलिस के लिए सिरदर्द बना कुख्यात फरार हो गया था. उस वक्त गोरौल हाजत से फरार महुआ थाना क्षेत्र के सुपौल गांव निवासी सुरेश सिंह का पुत्र प्रेम कुमार सिंह मुजफ्फरपुर और जंदाहा में हुये सोना लूटकांड समेत कई मामलों का आरोपित था.
पुलिस की कई टीमों ने काफी मशक्कत के बाद प्रेम को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद उसे गोरौल थाने के हाजत में रखा गया था. 1 जून की रात उसने हाजत कक्ष में लगी पुरानी खिड़की की रॉड को तोड़ लिया तथा उसके सहारे वेंटिलेटर को तोड़कर भाग निकला. उस वक्त तत्कालीन एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने ओडी ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया था.
बीते 6 नवंबर को मुजफ्फरपुर रिमांड होम से हाजीपुर के जुबेनाइल कोर्ट में पेशी के लिए लाये गये बिदुपुर थाने के गोखुलपुर के बालबंदी समेत दो बाल बंदियों को हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के अनवरपुर चौक के समीप से बाइक सवार चार अपराधी हथियार के बल भगा ले गये थे. इसी तरह 3 अप्रैल 2018 को नगर थाने के कचहरी रोड स्थित जुबेनाइल कोर्ट में पेशी के दौरान अपराधियों ने हवलदार की गोली मारकर हत्या कर दी थी और कुख्यात प्रिंस को छुड़ा कर ले गये थे.
सोना लूट में पकड़े जाने की होती रही चर्चा
भगवानपुर थाना से पुलिस को चकमा देकर एक बदमाश के भाग निकलने व एक बदमाश के पकड़े जाने की सूचना मिलते ही वहां पुलिस के तमाम वरीय पदाधिकारी पहुंच गये. अपराधियों के भागने को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं भी होती रही. घंटों लोगों में इस बात की चर्चा रही कि पुलिस ने दोनों को हाजीपुर में मुथूट फाइनेंस का सोना लूटकांड में पकड़ा था.
पुलिस के तमाम वरीय पदाधिकारियों के भगवानपुर थाना पहुंचने की वजह से मीडियाकर्मियों व आम लोगों को भी इस बात कि शंका होने लगी कि संभवत: दोनों अपराधी सोना लूटकांड में ही पकड़े गये थे. लेकिन बाद में एसडीपीओ ने इससे साफतौर पर इंकार करते हुए बताया कि दोनों को आर्म्स के साथ पकड़ा गया था.
क्या कहते हैं अधिकारी
भगवानपुर थाने के मुर्गिया चौक से हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था. एक अपराधी शौच का बहाना बना कर भाग निकला है, दूसरे को पकड़ लिया गया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
राघव दयाल, सदर एसडीपीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें