लालगंज नगर : थाना क्षेत्र के लालगंज तीनपुलवा चौक के समीप स्थित एक बरतन दुकान में बुधवार की शाम अचानक आग लग गयी. इससे पहले की आग पर लोग काबू पाते, आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया.
आग की लपटों के विकराल रूप लेते ही बाजार में अफरातफरी की स्थिति बन गयी. बड़ी संख्या में लोग वहां जुट गये और आग बुझाने का प्रयास करने लगे. आग को बेकाबू होते देख इसकी सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी. अगलगी की सूचना मिलते ही लालगंज पुलिस फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मौके पर पहुंच गयी.
घंटों मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया. इस दौरान विलंब से पहुंचने पर पुलिस को लोगों के आक्रोश का भी सामना करना पड़ा. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम केनरा बैंक के समीप स्थित दिनेश उर्फ देवी ठाकुर प्लास्टिक के बरतन की बंद दुकान में अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते आग की लपटों ने बगल के दो अन्य बरतन की बंद दुकानों और मो जमाल का रुई की दुकान को अपनी चपेट में ले लिया.
स्थानीय शेखर चौहान, मनोज यादव, पूर्णमासी, सन्नी सिंह, सुनील कुमार, राजन कुमार, अनिल सिंह समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग वहां जुट गये और आग बुझाने का प्रयास करने लगे.
सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम के साथ लालगंज पुलिस मौके पर पहुंच गयी. फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया. पेटी दुकानदार मोहम्मद जमाल, ठाकुर स्टील के दुकानदार लवकुश ठाकर और प्लास्टिक दुकानदार दिनेश राय ने बताया कि आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं है.
