लालगंज : वैशाली प्रखंड के मदरना पंचायत के वार्ड 5 के दर्जन भर लोगों ने जिलाधिकारी वैशाली को आवेदन देकर वार्ड 6 के पंचायत भवन के जमीन में स्थित बोरिंग से नल जल योजना तहत कनेक्शन देने की मांग किया है.
Advertisement
नल जल योजना के तहत कनेक्शन देने की मांग
लालगंज : वैशाली प्रखंड के मदरना पंचायत के वार्ड 5 के दर्जन भर लोगों ने जिलाधिकारी वैशाली को आवेदन देकर वार्ड 6 के पंचायत भवन के जमीन में स्थित बोरिंग से नल जल योजना तहत कनेक्शन देने की मांग किया है. आवेदन में नरेश पासवान, प्रमोद पासवान, श्रवण पासवान, बीरबल मल्लिक, सुनील पासवान आदि लोगों […]
आवेदन में नरेश पासवान, प्रमोद पासवान, श्रवण पासवान, बीरबल मल्लिक, सुनील पासवान आदि लोगों ने लिखा है, कि वार्ड 6 मदरना पुरानी बाजार से सटे पश्चिम उनका टोला है.
वार्ड 6 से वार्ड 5 के कुछ भागों में सड़क के किनारे किनारे पाईप लाइन बिछाकर नल जल का कनेक्शन दिया गया है, जो कि इनके टोला से पश्चिम बनारस सिंह के मकान से राजा शर्मा के घर तक दिया जा चुका है. अब स्थिति यह है की जब इनके टोला से पश्चिम सड़क किनारे के घरों में कनेक्शन दिया गया है. उत्तर भी कनेक्शन दिया गया है.
और पूरब वार्ड 6 के सभी घरों एवं दुकानों में कनेक्शन दिया जा चुका है, जबकि दक्षिण में वार्ड 7 पड़ता है. इन परिस्थियों में जब वार्ड 5 का बोरिंग लगेगा. तब उनके घरों से पश्चिम सड़क में दोनों तरफ के घरों में नल जल का कनेक्शन होने के कारण इस टोला के छूटे अमोद पासवान, विक्की पासवान, गुड्डू पासवान, विकास पासवान आदि 25 परिवारों को नल जल के लाभ से वंचित कर दिया जायेगा.
आवेदन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री बिहार सरकार, मुख्य सचिव बिहार सरकार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी वैशाली, बीडीओ वैशाली एवं कनीय अभियंता पीएचईडी वैशाली को भी भेजी गयी है. हालांकि इस संबंध में स्थानीय मुखिया कुरैशा खातून ने कहा कि जब वार्ड 5 का नल जल का काम होगा, तो उक्त टोला के लोगों को कनेक्शन दे दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement