23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधर में एप्रोच रोड, नहीं चालू हो रहा बिदुपुर-राघोपुर पीपा पुल

बिदुपुर : राघोपुर विधान सभा क्षेत्र के दो प्रखंडों राघोपुर व बिदुपुर को जोड़ने वाले पीपा पुल के अधूरे निर्माण की वजह से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. जुड़ावनपुर पंचायत के जमींदारी घाट पर गंगा नदी में बनने वाले पीपा पुल का निर्माण कार्य पिछले दो महीने से चल रहा है. पीपा […]

बिदुपुर : राघोपुर विधान सभा क्षेत्र के दो प्रखंडों राघोपुर व बिदुपुर को जोड़ने वाले पीपा पुल के अधूरे निर्माण की वजह से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. जुड़ावनपुर पंचायत के जमींदारी घाट पर गंगा नदी में बनने वाले पीपा पुल का निर्माण कार्य पिछले दो महीने से चल रहा है. पीपा पुल तो बन कर तैयार हो गया, लेकिन एप्रोच रोड का निर्माण कार्य पिछले एक महीने से अधूरा पड़ा हुआ है.

इस पुल का निर्माण पूरा हो जाने से राघोपुर व बिदुपुर के हजारों लोगों को आवागमन में काफी सहुलियत होगी.
मालूम हो कि पुल निर्माण निगम द्वारा एजेंसी को पांच वर्षों के लिए पीपा पुल निर्माण के लिए ठेका दिया गया है. हर हाल में 15 नवंबर तक पीपा पुल तैयार कर देना है और 10 जून को खोल देना है. लगभग एक माह बीतने को है, लेकिन अब तक पीपा पुल तैयार नहीं हो पाया है.
हजारों लोगों को आने-जाने में होती सहूलियत: बिदुपुर प्रखंड से जिमेदारी घाट से प्रत्येक दिन नाव से लगभग तीस हजार लोग गंगा नदी पार करते हैं. उस पार खेती करने वाले किसानों व दियारा इलाके में पदस्थापित शिक्षकों को भी स्कूल जाने में काफी सुविधा होती. खासकर पुलिस प्रशासन को काफी फायदा होगा.
बिदुपुर पुलिस का मानना है कि पीपा पुल बन जाने से कांड के अनुसंधान में सहुलियत होगी. इस पुल से बिदुपुर प्रखंड के आठ गांव बिसनपुर सैदअली, चकमहमद, गोखुलपुर के अलावा राघोपुर प्रखंड के दर्जनों गांव व पटना जिले के रूपस महाजी, मरुआहि, रामपुर, कालापहाड़ आदि गांव के लोगों को काफी फायदा होगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
पीपा पुल बनकर तैयार है. एप्रोच सड़क का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है. एक सप्ताह के अंदर एप्रोच रोड का निर्माण कार्य पूरा होने व पुल के चालू होने की उम्मीद है.
उमेश प्रसाद,
प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें