13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महात्मा गांधी सेतु पर जाम से लोगों को नहीं मिल रही राहत

हाजीपुर : उत्तर बिहार को जोड़ने वाली लाइफ लाइन महात्मा गांधी सेतु पर मंगलवार की की रात से ही जाम की समस्या बनने लगी थी. स्थिति यह थी कि बुधवार की सुबह से ही गांधी सेतु पर लगे भीषण जाम के कारण वाहनें रेंगती रही. बीते कुछ दिनों से महात्मा गांधी सेतु पर लग रहे […]

हाजीपुर : उत्तर बिहार को जोड़ने वाली लाइफ लाइन महात्मा गांधी सेतु पर मंगलवार की की रात से ही जाम की समस्या बनने लगी थी. स्थिति यह थी कि बुधवार की सुबह से ही गांधी सेतु पर लगे भीषण जाम के कारण वाहनें रेंगती रही. बीते कुछ दिनों से महात्मा गांधी सेतु पर लग रहे जाम की वजह से लोगों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है. जाम के कारण सेतु के दोनों ओर छाटे और बड़े वाहनों की लंबी लाइनें लगी रही.

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम के बाद से अचानक से सेतु पर वाहनों का दबाव बढ़ गया और बुधवार को यह स्थिति और भी गंभीर हो गयी. इस कारण सेतु पर भयानक जाम लगा गया. सेतु पर भीषण जाम की संभावना को देखते हुए बड़ी संख्या में लोग अहले सुबह से ही अपने गंतव्य के लिए रवाना होने लगे. मगर सेतु पर लगे भीषण जाम के कारण लोग घंटो जाम में फंसे रहे. 30 मिनट की दूरी तय करने में कई घंटे लग गये.
पासवान चौक से लेकर जीरो माइल बड़ी पहाड़ी तक गांधी सेतु पर जाम लगा रहा. दोपहर व शाम में भी इससे राहत नहीं मिली. स्थिति यह थी कि रुक-रुक कर पूरे दिन जाम लगता रहा. इसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. ज्ञात हो की सेतु पर चल रहे जीर्णोद्धार कार्य की वजह से परिचालन वन वे है.
इसके कारण भी आये दिन सेतु पर जाम की समस्या उत्पन्न हो रही. लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए सेतु पर तैनात पुलिसकर्मी गंगाब्रिज थाना के पास से ही वाहनों को कतारबद्ध कर निकाला जा रहा था.यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रैफिक पुलिस ने मालवाहक वाहनों को रोककर यात्री वाहनों को प्राथमिकता के आधार निकाला, फिर भी राहत नहीं मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें