हाजीपुर (वैशाली) : सिनेमा रोड स्थित मुथूट फाइनेंस से बीते 23 नवंबर को 51 किलो सोना लूट की घटना में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने लूटे गये सोना में से चार किलो सोना के साथ आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने आरोपित की मां व पत्नी को सोना छिपाने व बदमाशों को संरक्षण देने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस को यह सफलता तमिलनाडु से गिरफ्तार वैशाली थाने के जतकौली धर्मपुर निवासी धर्मेंद्र सहनी की निशानदेही पर मिली है. पुलिस ने उसके घर से एक किलो सोना बरामद किया है. सोना बरामदगी के बाद उसने हथकड़ी से गर्दन काट कर खुदकुशी का प्रयास किया. हालांकि, पुलिसकर्मियों ने उसे किसी तरह बचा लिया.