Advertisement
हाजीपुर में लूटे गये 51 किलो सोने में से चार किलो बरामद
हाजीपुर/बख्तियारपुर : हाजीपुर नगर थाने के सिनेमा रोड स्थित मुथूट फाइनेंस से 23 नवंबर को 51 किलो सोना लूट की घटना में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने लूटे गये सोने में से चार किलो सोना के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने एक आरोपित की मां व पत्नी को […]
हाजीपुर/बख्तियारपुर : हाजीपुर नगर थाने के सिनेमा रोड स्थित मुथूट फाइनेंस से 23 नवंबर को 51 किलो सोना लूट की घटना में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने लूटे गये सोने में से चार किलो सोना के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने एक आरोपित की मां व पत्नी को भी सोना छिपाने व बदमाशों को संरक्षण देने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
पुलिस को यह सफलता तमिलनाडु से गिरफ्तार वैशाली थाने के जतकौली धर्मपुर निवासी धर्मेंद्र सहनी की निशानदेही पर मिली है. पुलिस ने उसके घर से एक किलो सोना बरामद किया है. सोना बरामदगी के बाद उसने हथकड़ी से गर्दन काट कर खुदकुशी का प्रयास भी किया. हालांकि, पुलिसकर्मियों ने उसे किसी तरह बचा लिया. सदर अस्पताल में उसका इलाज कराया गया. वहीं, तीन किलो सोना बिदुपुर थाने के खपुरा के धर्मेंद्र राय उर्फ धर्मेंद्र गोप के घर से बरामद किया है.
पुलिस ने उसके घर से उसकी मां व पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. उसके ननिहाल जुड़ावनपुर थाने के पहाड़पुर पश्चिमी से उसके ममेरे भाई अवधेश राय को एक कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है.
मंगलवार को एसपी जगुनाथ रेड्डी ने मीडिया को बताया कि सोना लूटकांड का मास्टरमाइंड लालगंज वीरेंद्र शर्मा व बिदुपुर का धर्मेंद्र गोप है. दो दिसंबर को लूटकांड के लाइनर बिदुपुर थाने के रहिमापुर के निशांत झा उर्फ बाबा और नगर थाना के अनवरपुर के आशिफ उर्फ आशु खान को घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया था. इनसे काफी जानकारी मिली थी.
मोबाइल सर्विलांस के आधार पर इस कांड में शामिल धर्मेंद्र सहनी को तमिलनाडु से एसआइटी ने गिरफ्तार किया. कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट पर उसे यहां लाया गया. उसकी निशानदेही पर ही जतकौली स्थित उसके घर व बिदुपुर में धर्मेंद्र गोप के घर से सोना की बरामदगी की गयी. जिस बैग में अपराधी सोना लूट कर ले गये थे, उस बैग को भी बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि जल्द ही लूटे गये सोने के साथ इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उनके संभावित ठिकाने पर छापेमारी चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement