बिदुपुर : बिदुपुर थाने के कंचनपुर निवासी रंजन कुमार की गोली मार कर हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को हाजीपुर-महनार मार्ग को रजासन चौक के समीप जाम कर प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोग हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
Advertisement
युवक की हत्या के विरोध में सड़क जाम
बिदुपुर : बिदुपुर थाने के कंचनपुर निवासी रंजन कुमार की गोली मार कर हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को हाजीपुर-महनार मार्ग को रजासन चौक के समीप जाम कर प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोग हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. बाद में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की पहल पर आक्रोशित लोग शांत हुए. मालूम […]
बाद में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की पहल पर आक्रोशित लोग शांत हुए. मालूम हो कि बीते सोमवार की शाम बिदुपुर थाने सहदुल्लाहपुर के जगदंबा स्थान के समीप से बाइक सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया था. इससे पहले कि पुलिस उस तक पहुंचती, बदमाशों ने उसकी गोली मार कर हत्या कर दी थी. नगर थाना क्षेत्र के हरिवंशपुर से पुलिस ने उसके शव को बरामद किया था. इसकी सूचना पर परिजन भी हाजीपुर पहुंच गये.
पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही परिजन उसका शव लेकर बिदुपुर पहुंचे, आक्रोशित लोगों ने रजासन चौक के समीप जाम सड़क जाम कर दिया. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. बाद में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की पहल पर आक्रोशित लोग शांत हुए. बताया जाता कि बीते तीन दिसंबर को रजासजन गांव से प्रेम प्रसंग में एक नाबालिग किशोरी का अपहरण कर लिया गया था.
इस मामले में अपहृता की मां ने रजासन गांव के मो राजा, अहमद अली, मो मुमताज, मो शकील समेत छह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. आरोपित राजा बाबा डीजे रजासन के प्रोपराइटर रंजन कुमार का गहरा दोस्त था. इसी रंजिश में बीते सोमवार को सहदुल्लाहपुर जगदंगा स्थान के समीप से बाइक सवार दो बदमाशों ने रंजन से बातचीत की और उसका अपहरण कर लिया था. बातचीत के दौरान रंजन के ग्रामीण जय प्रकाश राय ने भी टोका था.
रंजन के एक मित्र ने जब उसके मोबाइल पर कॉल किया था तो रंजन ने बताया था कि अपहृता के भाई ने उसका अपहरण कर लिया. उसके पिता अनिल कुमार राय ने इसकी शिकायत बिदुपुर पुलिस से की थी. शिकायत मिलते ही थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने रजासन, कंचनपुर एवं पकौली समेत कई ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी थी, लेकिन इसी बीच हाजीपुर के हरिवंशपुर में उसकी गोली मार कर हत्या कर दी गयी.
अपहरण व हत्या मामले में दो गिरफ्तार
पुलिस सूत्रों के अनुसार नाबालिग के अपहरण मामले में पुलिस ने रजासन से दो आरोपित मो मुमताज और मो शकील को गिरफ्तार किया है. रंजन हत्याकांड में भी पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, लेकिन पुलिस कुछ स्पष्ट नहीं बता रही है. मुखिया श्वेता, पूर्व मुखिया सुनील कुमार राय उर्फ काली राय ने युवक की हत्या पर गहरा दुख व्यक्त किया है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement