हाजीपुर : विश्व के सैकड़ों युवाओं को एक प्लेटफाॅर्म पर लाने वाली जागृति यात्रा का इस वैशाली की बिटिया चंदा ठाकुर हिस्सा बनने जा रही है. 24 दिसंबर से शुरू हो रही पंद्रह दिवसीय यह यात्रा आठ जनवरी को समाप्त होगी. मुंबई से शुरू होने वाली इस अद्वितीय रेल यात्रा में पूरे विश्व से पांच सौ युवक-युवतियां शामिल हो रही है. इन सभी का चयन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, साक्षात्कार व समाज में इनके कार्यों के आधार पर किया गया है.
Advertisement
जागृति यात्रा के लिए वैशाली की बिटिया चंदा का हुआ चयन
हाजीपुर : विश्व के सैकड़ों युवाओं को एक प्लेटफाॅर्म पर लाने वाली जागृति यात्रा का इस वैशाली की बिटिया चंदा ठाकुर हिस्सा बनने जा रही है. 24 दिसंबर से शुरू हो रही पंद्रह दिवसीय यह यात्रा आठ जनवरी को समाप्त होगी. मुंबई से शुरू होने वाली इस अद्वितीय रेल यात्रा में पूरे विश्व से पांच […]
मुंबई से चल कर यह यात्रा विशाखापत्तनम, श्री सांईं सिटी, कन्याकुमारी, बैंगलुरु आदि राज्यों से होते हुए लगभग आठ हजार किलोमीटर की दूरी तय कर वापस मुंबई में समाप्त होगी. यात्रा के दौरान युवाओं को अपने जज्बे व मेहनत से विकास की नयी इबारत लिखने वाले युवा उद्यमियों से भी मिलाया जायेगा. साथ ही स्वावलंबन के लिए प्रेरित किया जायेगा.
मालूम हो कि जिले के राजापाकर की रहने वाली चंदा ठाकुर ने बालिका शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विवाह, भ्रूण हत्या आदि मुद्दों पर बेहतर कार्य कर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय अपनी अलग पहचान स्थापित की है. इस कार्य के लिए चंदा को 11 अक्तूबर 2018 को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर नयी दिल्ली में एक दिन के लिए अमेरिका का राजदूत बनाया गया था.
आइडीएफ प्लान इंडिया से जुड़ी चंदा बच्चियों की शिक्षा व स्वास्थ्य के साथ-साथ मासिक स्वास्थ्य व एनिमिया के प्रति गांव-गांव में घूम-घूम कर कार्य कर रही है. अपने पॉकेट खर्च की रकम बचाकर वह बच्चियों के बीच सिनेंट्री पैड का वितरण भी करती है.
स्कूली शिक्षा के दौरान आइडीएफ की बाल समूह से जुड़कर उसने बाल विवाह व भ्रूण हत्या के विरोध में आवाज बुलंद की थी. चंदा कहती है कि हम ऐसे समाज में रहते हैं, जहां आप जितना चुप रहेंगे, आपको उतना ही दबाने की कोशिश की जायेगी. हर कदम पर आपको कहा जायेगा, लड़की हो तुम कम ही बोलो, होती हो घर की शोभा. चुप्पी की वजह से वे हिंसा की शिकार होती है. इसके लिए अपनी चुप्पी तोड़नी होगी.
परिवार का सपोर्ट बहुत जरूरी है. उसके माता-पिता ने जिंदगी के हर मोड़ पर उसका साथ निभाया है. पाकिस्तान में आयरन लेडी के नाम से मशहूर संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की नेशनल एंबेसडर मुंजिबा अंसारी को अपना आइडियल मानने वाली चंदा कहती है कि मुंजिबा मजारी से मुलाकात करने की उनकी तमन्ना है.
विश्व के 500 युवाओं की टीम में शामिल होकर बढ़ाया जिले का मान
ट्रेन से करायी जायेगी कई राज्यों की यात्रा, स्वावलंबन के सिखेंगे गुर
24 दिसंबर को मुंबई से शुरू होगी यात्रा, आठ जनवरी को मुंबई में ही होगा समापन
प्रभात खबर अपराजिता सम्मान 2019 में हुई थी सम्मानित
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement