भगवानपुर : थाना क्षेत्र के उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, प्रतापटांड शाखा से आधा दर्जन अपराधी हथियार के बल पर 1.64 लाख रुपये लूट कर भाग निकले. घटना सोमवार की दोपहर ढाई बजे के आसपास की बतायी गयी है.
Advertisement
भगवानपुर में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से 1.64 लाख की हुई लूट
भगवानपुर : थाना क्षेत्र के उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, प्रतापटांड शाखा से आधा दर्जन अपराधी हथियार के बल पर 1.64 लाख रुपये लूट कर भाग निकले. घटना सोमवार की दोपहर ढाई बजे के आसपास की बतायी गयी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. सूचना पर सदर एसडीपीओ व बैंक […]
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. सूचना पर सदर एसडीपीओ व बैंक के वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंच गये. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर दो बाइकों पर सवार चार छह अपराधी बैंक के समीप पहुंचे. दो अपराधी बाइक पर ही बैठे रहे, जबकि चार अपराधी बैंक में प्रवेश कर गये.
अंदर घुसते ही अपराधियों ने लगभग दस की संख्या में रहे ग्राहकों को अपने कब्जे में लेकर एक कोने में खड़ा कर दिया और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. खजांची मणी प्रकाश पांडेय ने बताया कि ग्राहकों को कब्जे में लेने के बाद अपराधियों ने बैंक के सायरन को नाइट मोड में कर दिया.
एक अपराधी डंडे से ग्राहकों को हरका रहा था, दो अपराधी कांउटर के अंदर घुसे और पिस्टल के बल पर 1.64 लाख रुपये लूट लिया. कैशियर का मोबाइल और पर्स भी छीन लिया. लूट के बाद सभी अपराधी एनएच 22 की ओर भाग निकले. घटना के समय शाखा प्रबंधक अमित कुमार फील्ड में निकले हुए थे. घटना की सूचना पर शाखा प्रबंधक एवं भगवानपुर पुलिस मौके पर पहुंच गये. घटना के वक्त शाखा में ड्यूटी पर तैनात चौकीदार भी नहीं था.
कैशियर ने बताया कि लूट के बाद जब उसने अपराधियों से मोबाइल और पर्स में रखे अपने एटीएम कार्ड, आधार कार्ड सहित अन्य कागजात मांगा तो एक अपराधी ने पूछा कि जान प्यारी है कि मोबाइल व पर्स. अपराधी के सख्त तेवर देख वह डर गया .
लूट की सूचना मिलते ही पहुंचे अधिकारी: बैंक में लूट की सूचना मिलते ही बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के वरीय शाखा प्रबंधक प्रभात कुमार, रिकवरी मैनेजर नीरज कुमार व अजात शत्रु बैंक की शाखा में पहुंच गये.
सूचना पर सदर एसडीपीओ राघव दयाल भी बैंक में पहुंच गये. उन्होंने बैंककर्मियों से काफी देर तक लूट की घटना की जानकारी ली. साथ ही बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला. लूट की सूचना पर आसपास के ग्रामीण भी वहां जुट गये.
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई लूट की वारदात
बैंक के अंदर लूट की घटना को अंजाम दे रहे अपराधियों की सारी करतूत बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.
अपराधी सीसीटीवी कैमरे से कोई छेड़छाड़ नहीं कर पाये. सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि एक अपराधी हेलमेट पहने हुए है तथा दूसरे ने गमछे से अपना मुंह ढक रखा है. अन्य अपराधियों के चेहरे खुले हुए थे. अपराधियों ने लूट के दौरान बैंक के सायरन को भी नाइट मोड में कर दिया था.
बैंक के लॉकर का नहीं तोड़ सके लॉक
बाइक सवार छह अपराधी जिस वक्त उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, प्रतापटांड शाखा में लूटपाट करने पहुंचे थे, उस वक्त दोपहर के लगभग ढाई बज रहे थे.
बैंक कर्मियों के अनुसार उस वक्त तक काफी रुपये की निकासी उपभोक्ता कर चुके थे, जिसकी वजह से बड़ी रकम उनके हाथ नहीं लगी. वहीं बैंक के लॉकर का लॉक भी अपराधी तोड़ने में असफल रहे. इसकी वजह से उन्हें मात्र 1.64 लाख रुपये लूटकर ही भागना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement