हाजीपुर : हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग के फकुली गांव के समीप सोमवार को ऑटो और बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घायल को महिला को आनन-फानन मे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घायल महिला सुनीता देवी गोरौल थाना क्षेत्र के वृजनंद महतो की पत्नी है. मिली जानकारी के अनुसार सुनीता देवी अपने एक परिजन के साथ बाइक से एक रिश्तेदार के यहां जा रही थी. इसी दौरान लालगंज थाना क्षेत्र के फकुली गांव के समीप एक तेज रफ्तार से आ रही ऑटो और बाइक की टक्कर में बाइक के पीछे बैठी महिला बाइक से गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.
घटना के बाद आस-पास के लोग जुट गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को एक नजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
वहीं हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-22 के सराय बाजार के समीप सोमवार को दो बाइकों की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद आस-पास के लोग जुट गये. लोगों ने तत्काल घटना की सराय थाने की पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही सराय थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर घायल दो युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आयी. घायलों में राजन पासवान मुजफ्फरपुर जिला के तुर्की थाना क्षेत्र के रसुलपुर गांव का रहने वाला है. दूसरा निरंजन कुमार भगवानपुर थाना क्षेत्र तीसरा राजू कुमार नगर थाना क्षेत्र के गुदरी रोड का रहने वाला है.
घायल निरंजन कुमार और राजू कुमार दोनों पत्रकार हैं. मिली जानकारी के अनुसार घायल दोनों लोग भगवानपुर थाना क्षेत्र के स्थित एक बैंक में हुई लूट की सूचना के बाद न्यूज के लिए बाइक से भगवानपुर जा रहे थे. इसी दौरान सराय थाना क्षेत्र के सराय बाजार के समीप मुजफ्फरपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार से आ रही बाइक के आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
