लालगंज नगर : सदर थाना क्षेत्र की दौलतपुर चांदी पंचायत के हरौली भट्ठी के समीप सोमवार की सुबह पैक्स चुनाव के मतदान को लेकर दो गुटों में जम कर मारपीट हुई. इस दौरान तीन राउंड फायरिंग भी की गयी. मारपीट में भारती देवी, पूनम देवी, देविकिया देवी, सुरेंद्र पंडित और उमेश राय समेत पांच लोग जख्मी हो गये.
सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इस घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने लालगंज-हाजीपुर मार्ग को जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया.
सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों का आरोप था कि दौलतपुर चांदी पंचायत में दो गुटो के बीच मतदान के दौरान अपने-अपने पक्ष में वोटिंग कराने को लेकर विवाद हुआ था. दोनों पक्ष के लोग एक-दूसरे के वोटरों को बूथ पर जाने से जबरन रोक रहे थे. इस बात को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो उठे. देखते ही देखते दोनों ओर से मारपीट होने लगी.
इस दौरान दोनों ओर से तीन-चार राउंड हवाई फायरिंग की गयी. मारपीट व फायरिंग से आक्रोशित लोगों ने लालगंज-हाजीपुर मार्ग को हरौली भट्ठी चौक के समीप जाम कर दिया. आक्रोशित लोग वरीय पुलिस पदाधिकारियों को बुलाने तथा मतदाताओं से वोट गिराने व दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे.
सड़क जाम की सूचना पर सदर एसडीओ संदीप शेखर प्रियदर्शी व सदर एसडीओ राघव दयाल मौके पर पहुंच गये. लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया गया. सदर एसडीपीओ ने बताया कि किसी भी पक्ष ने इस मामले में लिखित आवेदन नहीं दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
शांतिपूर्ण माहौल में 55 प्रतिशत हुआ मतदान: लालगंज. लालगंज प्रखंड में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हुआ. पैक्स चुनाव में 55 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
बसंता जहानाबाद पैक्स में 77 प्रतिशत, रिखर पैक्स में 60 प्रतिशत, घटारो दक्षिणी पैक्स में 55 प्रतिशत, करताहां बुजुर्ग पैक्स 55 प्रतिशत, युसुफपुर पैक्स में 61 प्रतिशत, ऐतवारपुर शिशौला पैक्स में प्रतिशत मतदान हुआ. दो पंचायतों सररिया एवं पुरैनिया में दो घंटे देर तक मतदान हुआ.
मतदान के दौरान खरौना पंचायत में हल्की झड़प भी हुई. मतदान को लेकर प्रत्येक बूथ पर एक-एक स्टैटिक्स एवं पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट के साथ पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. प्रत्येक दो बूथों पर एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा छह-छह बूथों पर एक-एक सहायक निर्वाची पदाधिकारी को नियुक्त किया गया था. प्रखंड कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया था.
इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राधा रमन मुरारी ने बताया कि सभी पैक्सों में शांति पूर्ण मतदान संपन्न हो गया. प्रखंड परिसर स्थित सामुदायिक भवन में बज्रगृह बनाया गया है. मंगलवार की सुबह 8:00 बजे से मतगणना की जायेगी. इसके लिए दस टेबल बनाये गए है.
वैशाली में 55 प्रतिशत मतदाताओं ने डाला मत: वैशाली. प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में पैक्स चुनाव संपन्न हो गया. पंद्रह पंचायतों के 40 मतदान केंद्र बनाये गये थे. बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी कुमार मनीष भारद्वाज ने बताया कि 51 प्रतिशत मतदान हुआ.
मतदान को लेकर लोगों मे काफी उत्साह था. सुबह सात बजे से शाम के तीन बजे तक लोग कतार में खड़े होकर अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सेक्टर मजिस्ट्रेट, पेट्रोलिंग पार्टी, पुलिस बल एवं सैप के जवानों के साथ दिन भर सभी बूथों का निरीक्षण किया.
चुनाव के बाद पोलींग पार्टियों द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच में सभी मतपेटी को वैशाली स्थित महावीर तीर्थंकर हाईस्कूल में बने स्ट्रांग रूम में ले जाया गया. मतपत्रों की गिनती मंगलवार को महावीर तीर्थंकर उच्च विद्यालय वैशाली में होगा.
उम्मीदवारों को आवंटित किये गये चुनाव चिह्न : राजापाकर. राजापाकर प्रखंड में 15 नवंबर को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर उम्मीदवारों को चुवान चिन्ह आवंटित कर दिये गये हैं. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राजीव रंजन कुमार ने पैक्स अध्यक्ष एवं सदस्य पद के प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह का आवंटन किया.

