सहदेई बुजुर्ग : सहदेई बुजुर्ग प्रखंड की सुलतानपुर पंचायत में पैक्स चुनाव के लिए एक ही गांव में अलग-अलग जगहों पर मतदान केंद्र बनाये जाने के विरोध में आक्रोशित मतदाताओं ने पंचायत भवन पर जम कर प्रदर्शन किया. साथ ही मतदान केंद्र नहीं बदले जाने पर मतदान के बहिष्कार का ऐलान किया.
मतदाताओं ने इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी के नाम एक आवेदन पंचायत सचिव को सौंपा. पैक्स चुनाव के लिए तीन अलग-अलग स्थानों पर मतदान केंद्र बनाये जाने पर विरोध जताते हुए लोगों ने कहा कि पैक्स मतदाता सूची में एक ही परिवार के चार सदस्यों का नाम चार अलग-अलग क्रमांक पर दर्ज है.
पैक्स चुनाव को लेकर एक मतदान केंद्र मध्य विद्यालय सुलतानपुर, दूसरा मतदान केंद्र सामुदायिक भवन सुल्तानपुर वार्ड 15, तीसरा व चौथा मतदान केंद्र पैक्स गोदाम पर बनाया गया है.
प्रदर्शन कर रहे मतदाताओं ने कहा कि सुलतानपुर में मतदान केंद्र तीन अलग-अलग स्थानों पर बनाया गया है जबकि सभी अन्य पंचायत में मतदान केंद्र एक ही भवन में है. पैक्स गोदाम पर लोगों के खड़ा रहने तक कि जगह नहीं है. वहां न चापाकल है, न बिजली है फिर भी वहां मतदान केंद्र बना दिया गया जो कि नियम विरुद्ध है.
ग्रामीणों ने सभी मतदान केंद्र को पिछले चुनाव की भांति मध्य विधालय सुलतानपुर में ही मतदान केंद्र बनाए जाने की मांग की.
पंचायत के मुखिया सर्वेश कुमार सिंह ने कहा कि मतदाताओं को सहूलियत हो, इसके लिये सभी मतदान केंद्र को एक ही स्थान पर मध्य विद्यालय सुलतानपुर में रखा जाना चाहिये. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमकुम श्रीवास्तव ने बताया कि इसको लेकर वरीय पदाधिकारियों को सूचना दी गयी है. जांच कर आगे उचित कार्रवाई की जायेगी.
