पातेपुर : पातेपुर प्रखंड के तिसीऔता थाना क्षेत्र के महथी धर्मचंद पंचायत के महथी गांव में रविवार की दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब लोगों को यह जानकारी मिली कि चमरा चंवर में एक किशोर की डूब गया. गांव के लोग भाग कर मौके पर पहुंचे. प्रत्यक्षदर्शी की जानकारी के बाद लोगों ने काफी मशक्कत के बाद किशोर का शव बरामद किया. जिसकी पहचान उसी गांव के विंदेश्वर सिंह के पुत्र वीरचंद्र कुमार(14)के रुप में की गयी. घटना की सूचना मिलते ही वीरचंद्र के परिजन भी मौके पर पहुंचे.
Advertisement
चंवर में खेत देखने गये किशोर की डूबने से मौत, मचा कोहराम
पातेपुर : पातेपुर प्रखंड के तिसीऔता थाना क्षेत्र के महथी धर्मचंद पंचायत के महथी गांव में रविवार की दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब लोगों को यह जानकारी मिली कि चमरा चंवर में एक किशोर की डूब गया. गांव के लोग भाग कर मौके पर पहुंचे. प्रत्यक्षदर्शी की जानकारी के बाद लोगों ने काफी […]
परिजनों ने बताया कि वह खेत देखने के लिए चंवर में गया था. घटना की जानकारी मिलते ही विंदेश्वर सिंह के घर में कोहराम मच गया. एक किशोर की मौत के बाद गांव में मातम पसर गया. जानकारी के अनुसार महथी धर्मचंद गांव निवासी विंदेश्वर सिंह का पुत्र वीरचंद्र कुमार रविवार को दोपहर चमरा चंवर स्थित अपना खेत देखने गया था. इसी दौरान वह चंवर में नाव पर चढ़ कर गहरा पानी पार कर खेत की ओर जा रहा था. अचानक नाव पलट गयी और वह जेसीबी मशीन से खोदे गये गहरे पानी में डूबने लगा.
इस घटना पर चंवर के किनारे काम कर रही एक महिला की नजर पड़ी. महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद कुछ लोग मौके पर पहुंचे. घटना की जानकारी मिलते ही वहां लोगों की भारी भीड़ जुट गई. हालांकि जब तक स्थानीय लोग किशोर को पानी में तलाशी की तब तक गहरे पानी में वह डूब गया था. लगभग दो घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने शव को गहरे पानी से बाहर निकाला.
स्थानीय जनप्रतिनिधि की पहल पर पुलिस पहुंची: घटना की जानकारी मिलते ही महथी धर्मचंद पंचायत के मुखिया विनोद सहनी मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना की सूचना तिसीऔता थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही तिसीऔता थाने की पुलिस दल- बल के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया.
वीरचंद्र तीन भाइयों में सबसे छोटा था. वह दसवीं कक्षा का छात्र था. उसके दोस्तो ने बताया कि वीरचंद्र काफी हंसमुख और मिलनसार था. अपने पड़ोसी साथियों के साथ भी उसका अच्छा संबंध था. वीरचंद्र की मौत को लेकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. घर में कोहराम मचा हुआ था. घटना की जानकारी मिलने पर उसके रिश्तेदार और दोस्त भी घटनास्थल पर पहुंच गये थे. सभी के आंखें नम थी.
कबीर अंत्येष्टि योजना से मिले तीन हजार रुपये: स्थानीय मुखिया विनोद सहनी ने मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये दिया. उन्होंने अंचलाधिकारी से आपदा कोष से परिजनों को आपदा प्रबंधन द्वारा राशि देने की मांग की. गांव के किशोर की मौत से स्थानीय समाजसेवी दिलीप सिंह, नागमणि, रंजीत कुमार आदि ने शोक व्यक्त किया और पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर ढ़ाढ़स बंधाया.
क्या कहते हैं पुलिस पदाधिकारी
थाना क्षेत्र स्थित चंवर में डूबने से एक किशोर की मौत हुयी है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर हाजीपुर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया और बाद में शव परिजनों को सौंप दिया गया. इस सिलसिले में यूडी केस दर्ज किया गया.
अवधेश कुमार, थानाध्यक्ष, तिसीऔता
रिपोर्ट के आधार पर राशि मिलेगी
प्रखंड क्षेत्र के महथी गांव स्थित चंवर में डूबने से एक किशोर की मौत की सूचना मिली है. आपदा प्रबंधन विभाग से मिलने वाली चार लाख रुपये के लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. प्राथमिकी दर्ज होने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आपदा कोष विभाग से यह राशि दिये जाने का आश्वासन मृतक के परिजनों को दिया गया है.
चंदेश्वर कुमार, अंचलाधिकारी, पातेपुर
मामले में पुलिस ने घटना को अफवाह बताया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement