महनार : थाना क्षेत्र की पहाड़पुर-विशनपुर गांव के वार्ड नंबर 2 में रविवार दोपहर अज्ञात कारणों से लगी आग से सात घर सहित लाखों की संपत्ति जल कर खाक हो गयी.
आग की लपट व धुआं को देख आसपास के लोगों द्वारा हो हल्ला करने पर ग्रामीण इकट्ठे हो गये और उनके अथक प्रयास बाद आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि तब तक रामजन्म पासवान, दिलीप पासवान, सुजीत पासवान, योगेंद्र साह, जय प्रकाश साह, मिंटू साह व चिंटू साह का घर सहित दैनिक उपयोग की वस्तु जल कर खाक हो गयी.
इस आग की घटना के बाद सभी परिवार के लोग खुले आसमान के नीचे रहने के लिए विवश हो गये हैं. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे पंचायत के मुखिया संयोगिया देवी, सामाजिक कार्यकर्ता हरेंद्र पासवान सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.
