28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वसूली कर रहा फर्जी आइएएस गिरफ्तार

लालगंज नगर : लालगंज थाना क्षेत्र के गरौना गांव वार्ड नंबर चार में गुरुवार की सुबह लोन दिलाने के नाम पर वसूली कर रहे एक फर्जी आइएएस अधिकारी को ग्रामीणों ने शक के आधार पर बंधक बना लिया. सूचना पर पहुंची लालगंज थाने की पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाना ले आयी. उसके पास से पुलिस […]

लालगंज नगर : लालगंज थाना क्षेत्र के गरौना गांव वार्ड नंबर चार में गुरुवार की सुबह लोन दिलाने के नाम पर वसूली कर रहे एक फर्जी आइएएस अधिकारी को ग्रामीणों ने शक के आधार पर बंधक बना लिया. सूचना पर पहुंची लालगंज थाने की पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाना ले आयी. उसके पास से पुलिस ने बिहार गवर्मेंट सेक्रेटेरिएट, पटना बिहार से जारी डॉ आरके झा, ज्वाइंट डायरेक्टर, सेक्रेटेरिएट पटना का आइडी कार्ड भी बरामद किया है.

वहीं उसके पास से बरामद आधार कार्ड में उसका नाम-पता जंदाहा थाना क्षेत्र के झम्मनगंज के रामबालक झा के पुत्र रामाकांत झा दर्ज है. पुलिस ने उसके बैग से बैंक से संबंधित कई फर्जी दस्तावेज, आधार कार्ड, खाली लिफाफा, हाजीपुर न्यायालय से जुड़े कई कागजात भी बरामद किया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार वह गुरुवार की सुबह महिलाओं से प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना का लोन दिलाने के नाम पर आधार कार्ड, बैंक पासबुक की कॉपी व एक-एक हजार रुपये की वसूली कर रही था.
इसकी जानकारी होने पर कुछ ग्रामीण वहां जुट गये. शक होने पर ग्रामीणों ने उसे बंधक बना लिया तथा पूछताछ करने लगे. उसने ग्रामीणों को हरकाने के लिए अपना परिचय पटना सेक्रेटेरिएट के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ राघवेंद्र झा उर्फ आरके झा रूप में दी तथा कहा कि वह मोतिहारी से मुख्यमंत्री के एक कार्यक्रम से लौट रहा है.
लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए आधी सब्सिडी और शून्य इंटरेस्ट पर लोन उपलब्ध कराता हूं. उसने ग्रामीणों को अपना आइकार्ड भी दिखाया. लेकिन इसी बीच ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी.
सूचना मिलते ही लालगंज पुलिस मौके पर पहुंच गयी और उसे गिरफ्तार कर थाना ले गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. उसके विरुद्ध गरौना गांव की रूबी पटेल ने पुलिस से शिकायत की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें