27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की गोली मारकर हत्या सात घंटे तक जाम की सड़क

सराय/राजापाकर : राजापाकर प्रखंड के मिल्की गांव के समीप फाइनेंस कर्मी की हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को सड़क जाम कर जमकर हंगामा मचाया. इसकी सूचना पर सराय, सदर व महुआ थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों का आक्रोश भी झेलना पड़ा. सूचना पर पहुंचे […]

सराय/राजापाकर : राजापाकर प्रखंड के मिल्की गांव के समीप फाइनेंस कर्मी की हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को सड़क जाम कर जमकर हंगामा मचाया. इसकी सूचना पर सराय, सदर व महुआ थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों का आक्रोश भी झेलना पड़ा. सूचना पर पहुंचे सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने काफी मशक्कत के बाद सभी को समझा कर शांत कराया.

मामला शांत होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक 30 वर्षीय गौतम कुमार सदर थाने के रजौली गांव के नागेश्वर राय का पुत्र था. वह महुआ में उत्कर्ष फाइनेंस कंपनी में कार्य करता था तथा सेंदुआरी में मोबाइल दुकान भी चलाता था. मिली जानकारी के अनुसार सराय थाने के मिल्की गांव के समीप मंगलवार की सुबह सड़क किनारे एक युवक के शव पर ग्रामीणों की नजर पड़ी.
वहीं पर उसकी बाइक भी पड़ी हुई थी. युवक का दोनों मोबाइल भी घटनास्थल के समीप ही पड़ा हुआ था. इसकी सूचना मिलते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. मृतक की पहचान रजौली निवासी नागेश्वर राय के पुत्र नागेश्वर राय के 30 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार के रूप में हुई. युवक की पहचान होते ही परिजन व ग्रामीण आक्रोशित हो उठे.
आक्रोशित लोगों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सुबह सात बजे के आसपास हाजीपुर-महुआ मार्ग को जाम कर दिया. घटना की सूचना पर सराय व सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस के पहुंचते ही लोग और ज्यादा आक्रोशित हो उठे. पुलिस को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा.
इस दौरान मोबाइल से वीडियो व फोटो ले रहे कुछ लोगों के साथ भी हाथापाई की गयी. सूचना पर पहुंचे सदर एसडीपीओ ने लगभग दो बजे सभी को समझा कर शांत कराया. इस मामले में पुलिस को दिये आवेदन में परिजनों ने चपुता गांव के किसी व्यक्ति से गौतम के विवाद का भी जिक्र है.
इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष एचएन चौधरी ने बताया कि अज्ञात अपराधियों ने बुधवार की रात फाइनेंसकर्मी की गोली मार कर हत्या कर दी थी. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें