35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपसी विवाद में गोलीबारी

लालगंज नगर : लालगंज थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर नौ चकशाले कसबा टोला बुधवार को चाय पीने के दौरान हुई कहासुनी के मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान दोनों ओर से जमकर एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर बरसाये गये और तीन-चार राउंड फायरिंग भी की गयी. इस घटना की वजह से वहां […]

लालगंज नगर : लालगंज थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर नौ चकशाले कसबा टोला बुधवार को चाय पीने के दौरान हुई कहासुनी के मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान दोनों ओर से जमकर एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर बरसाये गये और तीन-चार राउंड फायरिंग भी की गयी. इस घटना की वजह से वहां थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गयी.

घटना की सूचना मिलते ही लालगंज, करताहा, वैशाली, भगवानपुर, सराय, पटेढ़ी बेलसर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा कर शांत कराया. साथ ही पूरे मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन भी दिया. हालांकि इस मामले में शाम तक किसी भी पक्ष ने पुलिस से शिकायत नहीं की थी.
घटना के संबंध में लालगंज नगर पंचायत के चकशाले कस्बा टोला निवासी असलम व अनीश कुरैशी ने बताया की लालगंज थाना रोड स्थित बड़ी मस्जिद चौक के समीप बैठकर वे दोनों चाय पी रहे थे. तभी वहां पर चकशाले निवासी सफदर पहुंचा और उन लोगों से किसी बात को लेकर कहासुनी करने लगा.
तीनों के बीच हो रही कहासुनी ने बड़े विवाद का रूप ले लिया और तीनों के बीच मारपीट होने लगी. इसी बीच किसी ने हवाई फायरिंग कर दी. इस घटना की जानकारी मिलते ही मुहल्ले के लोग आक्रोशित हो उठे. देखते ही देखते दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने हो गये और एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर बरसाने लगे.
जमकर मारपीट भी हुई. घटना की सूचना मिलती ही लालगंज थाने की पुलिस के अलावा करताहा, वैशाली, भगवानपुर, सराय, पटेढ़ी बेलसर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा कर शांत कराया. इस संबंध में लालगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष ने आवेदन नहीं दिया है. मामले में जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
राजापाकर में सुखाड़ की राशि खाते में नहीं आने पर किसानों में आक्रोश
राजापाकर. राजापाकर उत्तरी पंचायत के दर्जनों किसानों ने अभी तक सुखाड़ की राशि खाते में नहीं आने पर आक्रोश व्यक्त किया है. मालूम हो कि प्रखंड के सभी पंचायतों में लगभग सुखाड़ की राशि किसानों के खाते पर आ गयी है, लेकिन राजापाकर उतरी पंचायत के किसानों का सुखाड़ की राशि का आवेदन ऑनलाइन प्रखंड कार्यालय द्वारा करने में देरी के कारण राशि नहीं जा पायी है.
अनेक किसानों रामनाथ सिंह, शिवपूजन पंडित, नीरज कुमार, श्याम कुमार, देवनाथ सिंह, योगेंद्र राय, सुमन राय, सोनू राय, राजेश कुमार, विनोद कुमार आदि लोगों ने बीडीओ से शीघ्र सुखाड़ की राशि खाते पर भेजने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें