पातेपुर : पातेपुर थाना क्षेत्र के शिवना चौक मालपुर में बीते शुक्रवार की रात सोने-चांदी की दुकान से हुई लगभग नौ लाख रुपये की चोरी की घटना के पांच दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस न तो अभी तक चोरी गये आभूषणों को ही बरामद कर सकी है और न चोरों का कोई सुराग ही हासिल कर सकी है.
Advertisement
ज्वेलरी चोरी के मामले में पांच दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली
पातेपुर : पातेपुर थाना क्षेत्र के शिवना चौक मालपुर में बीते शुक्रवार की रात सोने-चांदी की दुकान से हुई लगभग नौ लाख रुपये की चोरी की घटना के पांच दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस न तो अभी तक चोरी गये आभूषणों को ही बरामद कर सकी है और न चोरों का […]
चोरी गया सामान बरामद नहीं होने व अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से व्यवसायियों में पुलिस की कार्यशैली के प्रति जबर्दस्त आक्रोश व्याप्त है. बीते 29 नवंबर की रात शिवना चौक स्थित राकेश ज्वेलर्स का शटर एवं ग्रिल तोड़ कर चोरों ने 40 ग्राम सोने के व डेढ़ किलो चांदी के आभूषण और गल्ले में रखे रुपये की चोरी कर ली थी. चोरी गये आभूषण की कीमत लगभग नौ लाख रुपये बतायी गयी है. डॉग स्क्वायड की टीम ने काफी देर तक मामले की जांच भी की थी. पीड़ित दुकानदार ने प्राथमिकी भी दर्ज करायी थी.
लेकिन इस मामले की जांच प्राथमिकी से आगे नहीं बढ़ सकी. पीड़ित दुकानदार राकेश कुमार ने बताया कि घटना के पांच दिन बाद भी पुलिस जांच के लिए नहीं पहुंची है. इस संबंध में पातेपुर थानाध्यक्ष कृष्णदेव खटैत ने बताया कि चोरों के संभावित ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement