22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में पुलिस की सुस्ती से अपराधी हुए बेखौफ

हाजीपुर : जिले में इन दिनों एक बार फिर अपराधी बेकाबू से हो गये हैं. लूट, हत्या व चोरी की लगातार हो रही घटनाओं से आम व खास सभी दहशत में नजर आ रहे हैं. नगर थाना क्षेत्र के सिनेमा रोड में मुथूट फाइनेंस से 55 किलो सोना लूटकांड की घटना के बाद तो ऐसा […]

हाजीपुर : जिले में इन दिनों एक बार फिर अपराधी बेकाबू से हो गये हैं. लूट, हत्या व चोरी की लगातार हो रही घटनाओं से आम व खास सभी दहशत में नजर आ रहे हैं. नगर थाना क्षेत्र के सिनेमा रोड में मुथूट फाइनेंस से 55 किलो सोना लूटकांड की घटना के बाद तो ऐसा लगता है कि अपराधियों के मन में न कानून का डर है और न ही पुलिस का. पिछले एक महीने के दौरान अपराधियों ने कुछ घंटों के अंतराल पर ही दो या तीन से अधिक लूट की घटनाओं को अंजाम देकर एक तरह से पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है.

बढ़ती आपराधिक घटनाओं से लोगों में पुलिस के प्रति जबर्दस्त रोष भी व्याप्त है. अब तो लोग यहां तक कहने लगे हैं कि जिले में ट्रैफिक की तरह अपराधी भी अनकंट्रोल हो गये हैं. हालांकि पुलिस समय-समय पर अपराधियों को गिरफ्तार भी कर रही है. कुछ घटनाओं का खुलासा भी कर रही है, इसके बावजूद आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है.
पिछले एक महीने के दौरान हुई सिर्फ लूट की घटनाएं यह बताने के लिए काफी है कि जिले में अपराधी किस कदर बेखौफ हो चुके हैं. पुलिस की तमाम चौकसी व सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए अपराधी एक दिन में लूट की दो या उससे अधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
एक महीने में लूट की हुईं बड़ी घटनाएं
4 नवंबर की देर रात अपराधियों ने हाजीपुर-पटना मार्ग पर औद्योगिक थाने के चौरसिया चौक के समीप स्थित एक पेट्रोल पंप के कर्मियों को बंधक बना कर पंप से लगभग छह लाख रुपये लूट लिये थे.
5 नवंबर को अपराधियों ने वैशाली थाने के भगवानपुररत्ती में लूट का विरोध करने पर बाइक सवार कपड़ा व्यवसायी को गोली मार कर जख्मी कर दिया था.
6 नवंबर की शाम सदर थाने के दिग्घी चइला चौक के समीप एक ऑनलाइन कूरियर कंपनी से अपराधियों ने लगभग सात लाख रुपये लूट लिये थे.
18 नवंबर को महुआ थाने के नारंगी सरसिकन गांव के समीप सीएसपी संचालक से 1.63 लाख रुपये तथा नगर थाने के चौहट्टा पटवा टोली में ऑनलाइन कूरियर कंपनी के कार्यालय से 62 हजार रुपये व कई पार्सल अपराधियों ने लूट लिया.
23 नवंबर को नगर थाने के सिनेमा रोड से अपराधियों ने मुथूट फाइनेंस से लगभग 55 किलो सोना लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया.
25 नवंबर को जंदाह थाना क्षेत्र के नरहरपुर हाइस्कूल के समीप सीएसपी संचालक की गोली मार कर हत्या के बाद लगभग 1.50 लाख रुपये की लूट
26 नवंबर को नगर थाना क्षेत्र के कौनहारा बाइपास में पटना के व्यवसायी कर्मी से 10 लाख रुपये की लूट.
29 नवंबर को भगवानपुर थाने के असतपुर सतपुरा (वारिसपुर) गांव के समीप पूर्व मंत्री वीणा शाही के पेट्रोल पंप से 1.90 लाख की लूट.
29 नवंबर को राजापाकर थाने के बरांटी ओपी के दयालपुर में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से लगभग 1.48 लाख तथा बरांटी गांव में एसबीआई के सीएसपी से भी लगभग एक लाख रुपये अपराधियों ने लूट लिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें