हाजीपुर : एसडीओ रोड स्थित स्काउट एवं गाइड भवन जीए इंटर विद्यालय परिसर में चल रहे पांच दिवसीय जिला पंचम रैली का मंगलवार को समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समापन समारोह कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लिये प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.
Advertisement
प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
हाजीपुर : एसडीओ रोड स्थित स्काउट एवं गाइड भवन जीए इंटर विद्यालय परिसर में चल रहे पांच दिवसीय जिला पंचम रैली का मंगलवार को समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समापन समारोह कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लिये प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. सर्व प्रथम कार्यक्रम की शुरुआत सर्वधर्म प्रार्थना […]
सर्व प्रथम कार्यक्रम की शुरुआत सर्वधर्म प्रार्थना के हुई. जिला पंचम रैली राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वीं वर्षगांठ पर आयोजित किया गया था. रैली में जिले विभिन्न प्रखंडों से स्काउट एवं गाइड के शिक्षक-शिक्षकों के साथ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था. स्काउट एवं गाइड की ओर छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. ताकि बच्चे सभी प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना हुनर को सबके सामने प्रस्तुत करें.
रैली आयोजन समिति की ओर से जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज एवं सचिव विष्णुकांत झा को शॉल और मोमेंटों प्रदान कर रैली के सफलता पूर्वक संपन्न होने पर सभी प्रखंड प्रभारियों की उपस्थिति में सम्मानित किया गया. रैली में सर्वश्रेष्ठ कार्य एवं सफलता पूर्वक संपन्न कराने में रोवर स्काउट लीडर उमेश कुमार प्रसाद सिंह को सम्मानित किया गया. समापन के दौरान जीए इंटर विद्यालय के प्राचार्य को जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज ने सम्मानित किया.
विभिन्न प्रतियोगिता में अव्वल प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
पूरे रैली के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने वाले प्रखंड में हाजीपुर को प्रथम एवं गोरौल को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ. कार्यक्रम में बेहतर प्रस्तुति के लिए संत जांस एकेडमी, हाजीपुर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. मार्च फास्ट, कलर पार्टी, बैंड पार्टी, चित्रकला, समूह नृत्य में हाजीपुर को प्रथम वहीं दूसरी ओर मार्च फास्ट, फूट प्लाजा, नाटक, झांकी में गोरौल प्रखंड को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ.
एकल प्रतियोगिता लोकगीत में प्रथम रोहिक कुमार, द्वितीय विक्रम कुमार, लोकनृत्य में प्रथम प्रिया कुमारी, द्वितीय रिषु कुमार, मेंहदी प्रथम प्रथम मानसी कुमारी, द्वितीय सोनी कुमारी, चित्रकला में प्रथम विकास कुमार, द्वितीय संजीत कुमार, फैशन शो में प्रथम संजना कुमारी, द्वितीय करीना राज, मेढ़क दौड़ में प्रथम विकेक कुमार, द्वितीय अमिषा पटेल, तीन टांग की दौड़ प्रतियोगिता में बालक वर्ग में रीषु कुमार और सूरज कुमार, बालिका वर्ग में निक्की कुमारी और रोशनी कुमारी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. बैंड पार्टी में संत जांस एकेडमी को द्वितीय, ग्रामीण मेला में पातेपुर को प्रथम, रंगोली में संत जांस को प्रथम, फूट प्लाजा में द्वितीय, नाटक में गोरौल को प्रथम एवं वैशाली को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ.
इस रैली में लगभग 600 स्काउट एवं गाउड विभिन्न प्रखंडों से भाग लिये थे, जिन्हें रैली का प्रमाण पत्र दिया गया. मौके पर श्याम किशोर ठाकुर, नीलम कुमार, श्रवण कुमार, सौरभ कुमार, जागृति, उमाशंकर सिंह, उमेश चौधरी, धर्मेंद्र कुमार, मोइनुउद्दीन अहमद जौहर, मो जाहीद आलम, ब्रज किशोर सिंह, प्रमोद कुमार, सुभाष यादव, रीना सिंह, अभिषेक रंजन, प्रेम सिंह, रंजन कुमार, अलका श्री, मधुमिता कुमारी, हरिशंकर प्रसाद श्रीवास्तव, अमोद रज्जक, अमरेंद्र कुमार अमरेश, केकी कृष्ण, जीतेश, अरविंद, आकाश, बब्लू, राहुल, विशाल, कंचन, मोनिका, साक्षी, आरती समेत अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement