55 किलो सोना ले भागे 20 मिनट में
हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के सबसे भीड़ वाले इलाके सिनेमा रोड के इंडोर स्टेडियम के समीप मुथूट फाइनेंस के कार्यालय से शनिवार को अपराधियों ने 55.77 किलो सोना लूट लिये. लूटे गये सोने की कीमत लगभग 21 करोड़ रुपये बतायी जा रही है. अपराधियों ने जिले में अब तक की सबसे बड़ी लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस को सकते में डाल दिया है.
अपराधी बाइक से कार्यालय के पास पहुंचे. इसके बाद दोपहर 12:34 बजे कार्यालय में ग्राहक के रूप में पहुंचे 6-7 अपराधियों ने महज 20 मिनट में कर्मियों को बंधक बना कर इस वारदात को अंजाम दिया. बताया जाता है कि अपराधी 1834 ग्राहकों के बैंक में रखे सोने को लूटकर भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही नगर व सदर थाने की पुलिस के अलावा एसपी-डीएसपी, एएसपी अभियान समेत वरीय पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंच गये. घटना की सूचना पर आइजी गणेश कुमार ने मुथूट फाइनेंस के कार्यालय में पहुंच कर घटना की जानकारी ली.
जानकारी के अनुसार दोपहर 12:34 बजे एक अपराधी ग्राहक के रूप में दूसरे तल्ले पर स्थित कंपनी के कार्यालय के मेन गेटपर पहुंचा. उसके पीछे-पीछे अन्य अपराधी भी पहुंचे. बैंक के अंदर पहुंचते ही अपराधियों ने पिस्टल के बल पर बैंक के सुरक्षा गार्ड समेत छह कर्मियों व एक ग्राहक तथा उसके दोस्त को कब्जे में ले लिया.
विरोध करने पर अपराधियों ने सुरक्षा गार्ड रामस्वार्थ राय के साथ मारपीट की. गार्ड निहत्थेे थे. ग्राहक विक्की व उसके दोस्त सुबोध के साथ भी मारपीट की. इसके बाद अपराधी मैनेजर सुबोध सिंह व अन्य कर्मियों को बाथरूम में बंद कर 1834 पैकेट में पैक 55 किलो 777 ग्राम सोना लूट कर भाग गये. भागते वक्त अपराधियों ने ग्राहक व कर्मियों के मोबाइल भी लूट लिये. अपराधियों के भागने के बाद कर्मियों ने बैंक का सायरन बजाया और घटना की जानकारी पुलिस को दी.
पुलिस अधीक्षक मृत्युंजय चौधरी ने कहा कि छह-सात की संख्या में रहे अपराधियों ने हथियार के बल पर मुथूट फाइनेंस कंपनी के कर्मियों को बंधक बना कर लगभग 55 किलो सोना लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
आरा में 3.75 किलो सोने की हुई थी लूट
आरा (भोजपुर). भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र के जज कोठी मोड़ के समीप स्थित मणीपुरम गोल्ड लोन बैंक शाखा से 16 दिसंबर, 2014 को दिनदहाड़े करीब एक दर्जन अपराधियों ने बैंककर्मियों को बंधक बनाकर लगभग 15 किलो सोना लूट लिया था. इसमें एसआइटी टीम ने छापेमारी कर झारखंड से लूटकांड के मास्टरमाइंड अजय चेरो, मुन्ना साव सहित एक दर्जन अपराधियों को 3.75 किलो सोना और दो लाख नकद के साथ गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद पुलिस ने गोरे लाल समेत एक दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार किया था.
मुजफ्फरपुर में भी हो चुकी है मुथूट फाइनेंस से 10 करोड़ के सोने की लूट
मुुजफ्फरपुर : सदर थाने से 150 मीटर दूरी पर स्थित मुथूट फाइनेंस कंपनी से बीते छह फरवरी को हथियारबंद अपराधियों ने 10 करोड़ के (32 किलो) सोने लूट लिये थे. अपराधियों ने ब्रांच मैनेजर विनय कुमार सिंह के सिर पर पिस्टल के बट से हमला कर जख्मी कर दिया था. इसमें एसआइटी ने 72 घंटे के अंदर लूट का 17.5 किलो सोना हाजीपुर व समस्तीपुर में छापेमारी कर बरामद किया था. इस दौरान बेगूसराय के शमसा निवासी आलोक पाठक, समस्तीपुर जिले के शाहपुर पगड़ा निवासी सुभाष झा व वैशाली जिले के महुआ चक्का निजीजाम निवासी अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया गया था.