लालगंज नगर : सदर थाना क्षेत्र के चांदी गांव में पकौली गांव से आयी बरात में बरातियों द्वारा राइफल की गोली लोड करते समय गोली चल गयी, इससे वीडियोग्राफी कर रहे वीडियोग्राफर के सीने में गोली लग गयी. गोली लगते ही घटरो टोला निवासी शत्रुघ्न साह के बड़े पुत्र मनोज साह की मौके पर मौत हो गयी. वहीं, परिजनों का आरोप है कि उक्त लोगों द्वारा साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से लाश को 20 किलोमीटर दूर छोड़ कर शादी के जश्न में फिर मशगूल हो गये.
शादी के जश्न में फायरिंग की घटना का वीडियो भी सामने आया है. शादी के पंडाल में राइफल लोड करने के दौरान अचानक गोली चलने से शादी में वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे वीडियोग्राफर के सीने में जा लगी.गोली लगते ही वीडियोग्राफर जमीन पर गिर गया और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया. लेकिन, हद की तो तब हो गयी, जब गोली लगने के बाद शादी के जश्न में विघ्न ना पड़े, इसलिए लोगों ने वीडियोग्राफर को अस्पताल पहुंचाने के बजाय कार में लाश लेकर सुनसान जगह पर छोड़ दिया.
परिजनों और आक्रोशित ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम कराने के बाद वीडियोग्राफर के घर भेज दिया. वहीं, आक्रोशित लोगों द्वारा वरीय प्रशासन को बुलाने और आरोपितों की धर-पकड़ को लेकर मुख्यमार्ग लालगंज हाजीपुर के घटारो टोला को जाम कर दिया.