हाजीपुर : तेजी से बढ़ती आबादी को नियंत्रित करने के लिए परिवार नियोजन में महिलाओं के साथ पुरुषों की सहभागिता भी बेहद जरूरी है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग कई स्तरों पर निरंतर प्रयास कर रही है. पुरुष नसबंदी कराने पर सरकार की ओर से प्रोत्साहन भी दिया जा रहा है. इसी कड़ी में 21 नवंबर से 4 दिसंबर तक राज्य के सभी जिलों में पुरुष नसबंदी पखवाड़ा शुरू किया गया है.
Advertisement
पुरुषों की अब बारी, परिवार नियोजन में करें भागीदारी
हाजीपुर : तेजी से बढ़ती आबादी को नियंत्रित करने के लिए परिवार नियोजन में महिलाओं के साथ पुरुषों की सहभागिता भी बेहद जरूरी है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग कई स्तरों पर निरंतर प्रयास कर रही है. पुरुष नसबंदी कराने पर सरकार की ओर से प्रोत्साहन भी दिया जा रहा है. इसी कड़ी में 21 नवंबर […]
पखवाड़े की थीम पुरुषों की अब है बारी, परिवार नियोजन में भागीदारी, रखी गयी है. राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के निदेशक एवं सिविल सर्जन को पत्र लिख कर इसके लिए कई जरूरी निर्देश दिया है. आयोजन के विषय में विस्तार से दिशा-निर्देश दिया है.
पत्र के माध्यम से बताया गया कि यह पखवाड़ा दो चरणों में होगा. 21 नवंबर से 27 नवंबर तक पहले चरण में लाभार्थियों को परिवार नियोजन पर जानकारी दी जायेगी. 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक के दूसरे चरण में विभिन्न आयोजनों के माध्यम से लोगों को पुरुष नसबंदी सेवा प्रदान की जायेगी.
प्रत्येक स्वास्थ्य उप केंद्र पर कार्यरत एएनएम व प्रत्येक आशा फैसिलिटेटर को एक-एक पुरुष नसबंदी करवाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही, इस पखवाड़ा के दौरान परिवार नियोजन के अन्य सेवाएं जैसे महिला नसबंदी, कॉपर टी व नवीन गर्भनिरोधक अंतरा सुई पर भी विशेष बल दिया जायेगा.
पुरुष नसबंदी पखवाड़ा को सफल बनाने उद्देश्य से इस दौरान सभी पीएचसी, अनुमंडलय व सदर अस्पताल के साथ फर्स्ट रेफरल यूनिट पर न्यूनतम एक नसबंदी शिविर का आयोजन किया जायेगा.
पुरुष नसबंदी के लिए जिले में सर्जन की अनुपलब्धता होने पर संबंधित मेडिकल कॉलेजों से समन्वय स्थापित करते हुए सर्जन की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाएगी. इसके लिए अवकाश प्राप्त एनएसवी के सर्जन, एक्रिडेटेड निजी नर्सिंग होम एवं पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत एक्रिडेटेड एनजीओ या चिकित्सक का भी नियमित सहयोग लिया जाएगा.
सारथी वैन से होगा प्रचार-प्रसार
इस दौरान सारथी वैन के जरिए भी लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया जाएगा. प्रत्येक दिन वैन 10 स्थलों पर घूमकर परिवार नियोजन का संदेश देने का काम करेगी. इसके लिए प्रत्येक दिन का रूट प्लान भी तैयार किया गया है.
चलाया जायेगा जागरूकता अभियान
परिवार नियोजन पखवाड़ा के दौरान लोगों को परिवार नियोजन के बारे में जागरूक किया जाएगा. इसके लिए आरोग्य दिवस का उपयोग करते हुए पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के संबंध में आम लोगों को जानकारी दी जाएगी.
परिवार नियोजन परामर्श केंद्र, मैटरनिटी वार्ड एवं टीका केंद्रों जैसे अन्य स्थलों पर परामर्शदाता, स्टाफ नर्स एवं एएनएम परिवार नियोजन पर लोगों को जागरूक करेंगी. सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर कंडोम बॉक्स एवं डिस्प्ले ट्रे को सुनिश्चित करते हुए आवश्यक गर्भनिरोधक की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाएगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement