लालगंज नगर : लालगंज थाना क्षेत्र के अताउल्लाहपुर वार्ड नंबर 13 में बुधवार को अपराधियों ने घर में घुस कर एक महिला की फांसुल गला काट कर हत्या कर दी. मृतका 30 वर्षीय मनीषा कुमारी गांव के ही अमरजीत कुमार सिंह की पत्नी थी.
Advertisement
फांसुल से काटकर महिला की हत्या
लालगंज नगर : लालगंज थाना क्षेत्र के अताउल्लाहपुर वार्ड नंबर 13 में बुधवार को अपराधियों ने घर में घुस कर एक महिला की फांसुल गला काट कर हत्या कर दी. मृतका 30 वर्षीय मनीषा कुमारी गांव के ही अमरजीत कुमार सिंह की पत्नी थी. महिला की हत्या करने के बाद अपराधियों ने घर से हजारों […]
महिला की हत्या करने के बाद अपराधियों ने घर से हजारों रुपये के सामान भी लेकर भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गये. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी.
घटना से आक्रोशित लोगों ने डॉग स्क्वायड बुलाने तथा अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लालगंज-हाजीपुर मार्ग को रेपुरा के समीप जाम कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को मनीषा अपने दिव्यांग पति को खाना देने घर के पास ही स्थित उसके किराना दुकान पर गयी थी.
खाना देकर वह वापस घर आ गयी. काफी देर बाद भी जब मनीषा दुबारा दुकान पर नहीं गयी तो अमरजीत अपने घर पहुंचा. वहां मनीषा का शव देखने ही वह सन्न रह गया. कमरे में तेज आवाज में टीवी चल रही थी. आशंका व्यक्त की जा रही है कि तेज साउंड की वजह से आसपास के लोगों को मनीषा के चीखने चिल्लाने की आवाज नहीं सुनाई दी होगी.
मृतका के पति व दो छोटे-छोटे बच्चे आदित्या व सोनाली का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही एसआइ संजय सिंह, मनीष सिंह आदि पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गये.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोग मौके पर डॉग स्क्वायड बुलाने व अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गये. हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगों ने लालगंज-हाजीपुर मार्ग को रेपुरा के समीप जाम कर दिया. समाचार प्रेषण तक पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने के प्रयास में जुटी हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement