29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार के धक्के से छात्रा की मौत, हंगामा

भगवानपुर : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के सीवी रमण विवि के समीप सड़क पार करने के दौरान कार के धक्के से एक छात्रा गंभीर रूप जख्मी गयी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका चंचला कुमारी बेलसर ओपी के चिंतावनपुर गांव […]

भगवानपुर : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के सीवी रमण विवि के समीप सड़क पार करने के दौरान कार के धक्के से एक छात्रा गंभीर रूप जख्मी गयी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतका चंचला कुमारी बेलसर ओपी के चिंतावनपुर गांव निवासी कमलाकांत सिंह की पुत्री तथा सीवी रमण विवि के एग्रीक्लचर की छात्रा थी. वहीं मौके पर जुटे छात्रों ने कार चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी. सूचना पर पहुंची भगवानपुर थाने की पुलिस उसे किसी तरह भीड़ से बचाकर थाना ले आयी.
आक्रोशित छात्रों ने सड़क जाम कर दिया तथा कार में आग लगा दी. घंटों समझाने के बाद भी जब हंगामा कर रहे छात्र नहीं माने तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए सभी को वहां से खदेड़ दिया. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कॉलेज से निकल कर तीन छात्राएं एक साथ सड़क पार कर रही थी.
सड़क के डिवाइडर से जैसे ही सड़क पार करने के लिए एक छात्रा सड़क के पूर्वी लेन में उतरी ही थी कि मुजफ्फरपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार से उसे धक्का लग गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाजके लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद घटनास्थल पर काफी संख्या में विश्वविद्यालय के छात्र जमा हो गये और कार चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी.
पुलिस उसे बचाकर थाना ले आयी. इसके बाद छात्रों ने सड़क जाम करते हुए दुर्घटनाग्रस्त कार को बीच सड़क पर पलट दिया तथा कार में आग लगा दी. हंगामे की सूचना पर गोरौल, सराय सहित कई थाने के पुलिस के साथ जिले से काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गये.
पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए सभी को खदेड़ दिया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कार में लगी आग को बुझाया. पुलिस हिरासत में रहे भगवानपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव निवासी कार चालक अमरजीत कुमार ने बताया कि वह सराय थाना क्षेत्र के अनवरपुर गांव से शादी समारोह से भगवानपुर थाना के चकाकु गांव आया था.
चकाकु से अनवरपुर वापस लौटने के दौरान यह हादसा हो गया. उसने बताया कि कार में कई छोटे-छोटे बच्चे सवार थे, जो घटना के बाद कार से निकल कर कैसे और किधर चले गये, इसकी जानकारी नहीं हो सकी है. समाचार प्रेषण तक मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें