24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमन-चैन व भाईचारे के साथ संपन्न हुआ त्रिपिटक पाठोत्सव

वैशाली : वैशाली के ऐतिहासिक रैलिक स्तूप परिसर में आयोजित तीसरे तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय त्रिपिटक पाठोत्सव का समापन देश-दुनिया में अमन चैन, शांति व भाईचारा की कामना के साथ बुधवार को हुआ. कई देशों से आये बौद्ध भिक्षुओं ने इस दौरान त्रिपिटक पाठ, विनय पिटक व इसके सूत्रों का पाठ किया. थाईलैंड, वियतनाम, जापान, म्यांमार, […]

वैशाली : वैशाली के ऐतिहासिक रैलिक स्तूप परिसर में आयोजित तीसरे तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय त्रिपिटक पाठोत्सव का समापन देश-दुनिया में अमन चैन, शांति व भाईचारा की कामना के साथ बुधवार को हुआ. कई देशों से आये बौद्ध भिक्षुओं ने इस दौरान त्रिपिटक पाठ, विनय पिटक व इसके सूत्रों का पाठ किया. थाईलैंड, वियतनाम, जापान, म्यांमार, श्रीलंका कम्बोडिया आदि देशो के बौद्ध भिक्षुओं ने पाठ करने के साथ-साथ पूजा अर्चना की.

विभिन्न देशों से आये भिक्षुओं ने अपनी-अपनी भाषा में इसका पाठ किया. अंत में इससे संबंधित धम्मदेशना का उद्बोधन किया गया. तीन दिवसीय पाठोत्सव के दौरान बौद्ध भिक्षुओं के पाठ व पूजा-अर्चना से पूरा इलाका बुद्धम् शरणम् गच्छामि धमंम् शरणम् गच्छामि संघम् शरणम् गच्छामि… से गुंजायमान रहा.
वैशाली में आयोजित तीसरे तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय त्रिपिटक पाठोत्सव के समापन समारोह के मौके पर थाई मंदिर के प्रधान पुजारी डॉ पीसी चंद्रा ने वैशाली में कार्यक्रम के लिए आयोजकों को धन्यवाद दिया. साथ ही कहा कि वैशाली लोकतंत्र की धरती है, जहां से भगवान बुद्ध ने सत्य और अहिंसा का संदेश संपूर्ण विश्व को दिया. उन्होंने इस तरह के आयोजन बराबर यहां करने पर विशेष बल दिया.
विश्व के अनेक देशों से आये बौद्ध भिक्षुओं का यहां आने के लिए धन्यवाद दिया. डॉ रामनरेश राय ने कहा कि इस तरह के आयोजन से वैशाली में काफी संख्या में पर्यटक आएंगे और वैशाली का समुचित विकास भी होगा.
थाई मंदिर के डॉ पीसी चंद्रा के नेतृत्व में बुधवार को तीसरे दिन भी थाईलैंड, वियतनाम, कंबोडिया, म्यांमार आदि देशों के बौद्ध भिक्षुओं ने त्रिपिटक पाठोत्सव में शामिल होकर पूजा अर्चना की. कार्यक्रम की आयोजिका अमेरिका निवासी वांगमो डिक्षे ने भी इस पाठोत्सव में शामिल होने के लिए सभी बौद्ध भिक्षुओं के प्रति आभार प्रकट किया. इस अवसर पर प्रो विनय पासवान, बनवारी प्रसाद के अलावा बड़ी संख्या में बौद्ध भिक्षु व श्रद्धालु मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें