हाजीपुर (वैशाली) : गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव में मंगलवार की देर शाम शराब धंधेबाजों को पकड़ने गयी मद्य निषेध विभाग, पटना व गंगाब्रिज थाने की पुलिस पर शराब धंधेबाजों ने हमला बोल दिया. हमलावरों ने पुलिस टीम पर जमकर रोड़ेबाजी की. रोड़ेबाजी में एक महिला सिपाही समेत तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. पुलिस जीप का शीशा भी क्षतिग्रस्त हो गया. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
इस संबंध में गंगाब्रिज थानाध्यक्ष राज कौशल ने बताया कि मद्य निषेध विभाग, पटना की टीम ने मंगलवार की शाम राजन चौधरी और साजन चौधरी के घर पर छापेमारी शुरू की. इस दौरान शराब के धंधेबाज व उसके समर्थक जुट गये. इसकी सूचना गंगाब्रिज थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना पर गंगाब्रिज थाने की पुलिस कर्णपुरा पहुंची, जहां उन पर पथराव किया गया.